वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व नपा अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने सभी समाचार कार्यालय में जाकर लोगों को अंगवस्त्र एवं सेनेटाइजर भेंट कर सम्मानित किया

विकास राय-वैश्विक महामारी कोविड 19 से संक्रमण दौर में स्वयं की जान-जोखिम में डाल कर घर और परिवार की चिंता बगैर इस दौर में भी लोगों तक समाचार संकलन कर सभी खबरों से जनता को अवगत करा रहें समाचार संवाद के लोगो को वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व नपा अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने अंगवस्त्र एवं सेनेटाइजर भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी में जिस प्रकार डॉक्टर, पुलिस, सफाई कर्मचारी हर प्रकार से कोरोना से संघर्ष मे डट कर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। उसी प्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकार बंधु भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। इस विकट परिस्थिति में पत्रकारो की जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है।
भाजपा नेता विनोद अग्रवाल ने सभी समाचार पत्रों तथा इलेक्ट्रॉनिक समाचार सहित पोर्टल के सभी संघर्षशील लोगो को उनके कार्यालय जाकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा,आई टी संयोजक कार्तिक गुप्ता, नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, अजय कुशवाहा,रास बिहारी राय,कुवर बहादुर सिंह,अनुप जायसवाल सहित आदी अन्य लोग रहे।
