एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल महेन्द में कोरोना योद्धा के रूप में प्रधान एवं पत्रकार सम्मानित

समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमी के रूप में गाजीपुर में चर्चित है प्रधान शशिकांत शर्मा

ग्राम प्रधान शशिकांत शर्मा को सम्मानित करते अब्दुल कादिर खान

विकास राय-गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के करईलांचल में स्थित महेन्द के एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल में जनपद के चर्चित ग्राम प्रधान मलिकपुरा मुहम्मदाबाद एवं समाजसेवी शशिकांत शर्मा भूवर तथा सर्जिकल न्यूज के संपादक चन्दन शर्मा का कोरोना योद्धा के रूप में स्वागत किया गया।एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल के प्रबन्धक अब्दुल कादिर खान के द्वारा शशिकांत शर्मा को अंगवस्त्रम. स्मृति चिन्ह.डायरी एवं सेनेटाईजर भेंट कर सम्मानित किया गया।पत्रकार चन्दन शर्मा को भी अंगवस्त्रम डायरी एवं सेनेटाईजर भेंट कर सम्मानित किया गया।

अंगवस्त्रम.डायरी .कैलेंडर.सेनेटाईजर भेंट करते हुवे अब्दुल कादिर खान

अब्दुल कादिर खान ने कहा कि जो लोग इस दौर में महामारी को रोकने के लिये अपनी जान की परवाह किये बगैर बिना किसी स्वार्थ के लगातार इस महामारी को रोकने का प्रयत्न कर रहे हैं वो सभी लोग सम्मान के पात्र है। हम सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए तथा भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचना चाहिए जिससे इस महामारी को रोका जा सके।कादिर खान ने कहा की जिस समय सभी लोग अपने अपने घरों में रह रहे है वैसे समय में समाजसेवी. पत्रकार. डाक्टर एवं पुलिसकर्मी लाकडाउन में अपने कर्तव्य का बहुत ही सराहनीय ढंग से निर्वहन कर रहे है।इनका सम्मान बहुत जरूरी है।यह सभी लोग सम्मान एवं आदर के पात्र है।शशिकांत शर्मा प्रधान अपने कर्म के बल पर गाजीपुर जनपद में अपनी एक सशक्त पहचान कायम किये है।

समाजसेवी ग्राम प्रधान शशिकांत शर्मा को अंगवस्त्रम भेंट करते समय कादिर खान

मुहम्मदाबाद शहीद पार्क की हर रविवार को इनके द्वारा सफाई की जाती है।क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों की सफाई एवं उपयुक्त स्थलों पर इनकी टीम के द्वारा पौधारोपण किया गया है और निरन्तर यह कार्य जारी है।इनके कार्यों की जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम है।ग्राम प्रधान शशिकांत शर्मा ने अब्दुल कादिर खान एवं एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल के सभी स्टाफ के प्रति आभार ब्यक्त किया।

सर्जिकल न्यूज के एडीटर चन्दन शर्मा को सम्मानित करते कादिर खान

इस मौके पर हरेन्द्र यादव.देवेन्द्र प्रसाद वर्मा. मेराज अहमद का भी सम्मान किया गया
कार्यक्रम में.साईमन वार्ला. नार्वेट.अनवर.शारीक.चन्दन.समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

About Post Author