अन्नदान कर रहे युवा ने वक्त आने पर किया रक्तदान

हम लाकडाउन में अन्नदान के साथ साथ जरूरत पडने पर रक्तदान भी करते है

विकास राय-भाजपा नेता मानवेन्द्र सिंह ‘मानव’ की टीम विधानसभा क्षेत्र जमानिया में लॉकडाउन के पहले दिन से जरूरतमंद परिवारों के बीच जाकर राहत सामग्री वितरित कर रही है।
शनिवार की रात्रि इन लोगों को पता चला कि लहुवार की महिला को प्रसव के दौरान रक्त की कमी होने से जान का खतरा है। उक्त महिला को ओ निगेटिव रक्त की आवश्यकता है।
ओ निगेटिव दुर्लभतम रक्त श्रेणी में आता है, फिर भी इन नौजवानों ने काफी मशक्कत के बाद ओ निगेटिव रक्त की व्यवस्था की।
रक्तदाता के रूप में सामने आए दिलदार नगर निवासी रोशन गुप्ता।
बताते चलें कि गणेश जायसवाल द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने हेतु वाराणसी में अनेकों बार पुरस्कृत हो चुके हैं और ये लॉक डाउन के पहले दिन से मानवेन्द्र सिंह के साथ सेवा कार्य में जुटे हैं।
इस अवसर पर दीपक गुप्ता, अमोघ प्रताप, मनीष जायसवाल, शुभम कुमार, राजू राय उपस्थित रहे।

About Post Author