करीमुद्दीनपुर पुलिस ने रजौली गांव में कोरोना को लेकर लोगों को किया जागरूक

विकास राय-शहर से लेकर गांव तक वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए लाेगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में मुहम्मदाबाद तहसील के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के रजौली गांव में कोरोना को लेकर एक बैठक हुई। जिसमे थानाध्यक्ष करीमुदीनपुर दिव्यप्रकाश सिह, लेखपाल शैलैश, ग्राम प्रधान शिवनाथ राय, समाजसेवी ब्रजभूषण राय उर्फ चुन्ना राय, पूर्व प्रधान सनेही राजभर, अब्दुल मजीद, आशा और गीता सहित सभी जागरूक ग्रामवासी मौजूद रहे। वहीं सभी ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए जागरुक किया गया।

थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश सिंह ने कहा कि बहुत जरूरी होने पर ही आप घर से बाहर निकले, नहीं तो घर पर ही रहकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बराबर साबुन से हाथ धोते रहे। अपने मुख को मास्क या गमछे से हमेशा ढक कर रखे। उन्होने कहा कि ईमानदारी से सभी लोग लाक डाउन का पालन करते हुए खुद भी सुरक्षित रहे और बाकी लोगों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग दे। बता दे कि रजौली गांव में बाहर से लौट कर कुछ कामगार आए है विशेष रूप से उन्हे सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए घरों में ही रहने की अपील की गई। थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि लाक डाउन का पालन नही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।