राकेश कुमार राय इंजीनियर एवं उनकी पत्नी श्रीमती नीलम राय को शादी की 30 वी वर्षगांठ पर शुभकानाएं देने का लगा तांता

इंजीनियर राकेश कुमार राय एवं श्रीमती नीलम राय शादी की 30 वी वर्षगांठ के अवसर पर

विकास राय-गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के राजापुर निवासी प्रमुख समाजसेवी कृष्ण देव राय के सुपुत्र राकेश कुमार राय इंजिनियर के शादी के 30 वीं वर्षगांठ पर सुबह से ही बधाई देने का तांता लग गया।लोगों ने मध्य रात्रि से ही मोबाइल से बधाई देना शुरू कर दिया।राकेश कुमार राय एवं उनकी पत्नी श्रीमती नीलम राय को कृष्ण देव राय पिता .मां सुनैना देवी.बडे भ्राता मिथिलेश राय.श्रीमती मंजू राय.राजेश राय.अतुल राय.अमित राय.कौशलेश राय.वाई एन राय.प्रशान्त राय.विनिता राय.अतुल राय.के एन राय.अजय राय.सपा नेता राजेश राय पप्पू. सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज के प्रबन्ध निदेशक डाक्टर सानन्द सिंह.पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुहम्मदाबाद अवधेश राय.श्री निवास राय.हरिनरायण राय अवकाश प्राप्त शिक्षक.श्याम बहादुर राय.सुनील सिंह.अरूण राय.अमित सिंह.सुमित सिंह.आरिफ.सतीश उपाध्याय समेत ढेर सारे लोगों ने शुभकामनाएं दी है।

About Post Author