विश्व कल्याण के लिए सेंट जान्स सिद्दिकपुर में सर्वधर्म प्रार्थना आयोजित हुई

सेंट जान्स सिद्दिकपुर जौनपुर में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में फादर पी विक्टर

विकास राय-सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर के परिसर में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया।करोना महामारी से संसार की रक्षा के लिए आज संत पापा फ्रांसिस ने विश्व कल्याण के लिए विश्व प्रार्थना दिवस के रूप में घोषित किया है। इसके लिए उन्होंने सभी धर्म के लोगों को प्रार्थना,उपवास और दान में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।संत पापा फ्रांसिस के आह्वान पर सेंटजॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर ,जौनपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जिसमें हिन्दू,मुस्लिम,ईसाई धर्म के लोगों ने भाग लिया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सौरभ सिन्हा ने विशेष प्रार्थना की,डॉक्टर रामजी तिवारी ने पवित्र ग्रन्थ श्रीमद्भागवत गीता पाठ कर प्रभु से जीव जगत की रक्षा के लिए प्रार्थना की।

प्रेमशंकर यादव ने पवित्र बाइबिल का पाठ कर प्रभु से सम्पूर्ण चराचर के कल्याण के लिए प्रार्थना की।फिरोज अहमद ने पवित्र कुरान शरीफ की आयत पढ़कर प्रभु से प्रार्थना की।फादर पी विक्टर ने ‘शरणं शरणं जगदीश्वरा’ प्रार्थना का गान कर प्रभु के शरण में रहने का उपदेश दिया तथा विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की।इस अवसर पर फादर ने कहा कि दयालु प्रभु सर्वत्र हैं, वे हमारे सब अपराधों एवं पापों को क्षमा करते हैं।प्रभु के शरण में जाने से हम निर्भय हो जाते हैं तथा सब पापों से मुक्त हो जाते हैं।इस प्रार्थना सभा में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख़याल रखा गया।प्रार्थना सभा में विद्यालय के कर्मचारी एवं कुछ अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

About Post Author