कोरोना वॉरियर्स मानवेन्द्र सिंह पर सेवा के 50वें दिन नगर वासियों ने की पुष्प वर्षा

युवा भाजपा नेता मानवेन्द्र सिंह मानव खाद्यान्न वितरित करते समय

विकास राय-दुष्यंत कुमार की कही पंक्तियां “कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों” और जॉर्ज हरबर्ट के 16 वीं शताब्दी में दिए गए सेंटीमेंट “जहां चाह है वहां राह है” को पूर्णतया चरितार्थ कर रहे हैं जमानिया विधानसभा के भाजपा नेता मानवेंद्र सिंह मानव।
आज पूरा विश्व कोरोना जैसी भयंकर महामारी से जूझ रहा है तो भारतवर्ष भी इससे अछूता नहीं है आज भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 70000 के पार पहुंच चुकी है। कोरोना के प्राणघातक प्रहार को अंकुश लगाने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने 25 मार्च 2020 से पूरे देश में लॉक डाउन लागू किया है। आज लॉक डाउन का 50 वां दिन है इस पूरे लॉक डाउन में पहले दिन से लगातार बिना थके, बिना रुके भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री मानवेंद्र सिंह मानव विधानसभा जमानिया की जनता के बीच जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री एवं जरूरी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। सामान्यता जब हम बात कोरोना वरियर्स की करते हैं तो हमारा ध्यान स्वास्थ्य सेवाओं और प्रशासनिक सेवाओं में लगे हुए लोगों की तरफ ही जाता है लेकिन हमारे बीच एक मानवेंद्र सिंह मानव जैसा युवा नेता भी है जो कोरोना वारियर्स का काम कर रहे है। लॉक डाउन के 50 वें दिन जब मानवेंद्र जी और उनकी टीम क्षेत्र में खाद्य सामग्री का वितरण के लिए निकल रहे थे तो वहां की जनता ने उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।

मानवेन्द्र सिंह मानव पर पुष्प वर्षा करते लोग


जनता द्वारा पुष्प वर्षा यह दर्शाता है कि आपको सेवा करने के लिए ही भगवान ने इस धरती पर अवतरित किया है।
बताते चलें कि मानवेन्द्र सिंह ने यह कार्य जनसहयोग से प्रारम्भ किया और देश ही नहीं अपितु देश के बाहर रहने वाले लोगों ने भी इस मुहिम में उनका साथ दिया।
अब तक सैकड़ों लोगों द्वारा प्राप्त सहयोग से मानवेन्द्र सिंह 2000 परिवारों तक राहत सामग्री वितरित कर चुके हैं।

भाजपा नेता मानवेन्द्र

About Post Author