पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के जन्मदिन पर सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज में पौधारोपण एवं मजदूर व गरीबो को भोजन कराया गया

पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के साथ डाक्टर सानन्द सिंह

विकास राय-गाजीपुर जनपद के सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम बोरसिया में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के जन्मदिन के अवसर पर सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज गाजीपुर के द्वारा लिए गए संकल्प के अनुसार सर्वप्रथम उन्हें कालेज परिवार की तरफ से प्रबन्ध निदेशक डाक्टर सानन्द सिंह के द्वारा फोन से बधाई दी गयी।डाक्टर सानन्द सिंह ने कहा की सेवराई की माटी से संसद तक के सफर को पूरा करने वाले पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह की भारतीय राजनीति में एक अलग पहचान है।काशी हिन्दू विश्व विद्यालय के छात्र राजनीति से विधायक. सांसद एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री तक का आपका एक शानदार इतिहास है।ओमप्रकाश एवं संघर्ष एक दूसरे के पर्याय है। कालेज के सभी लोगों के द्वारा उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन के लिए प्रार्थना किया गया।

पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के जनमदिन को सानन्द सिंह नेअपने अंदाज से मनाया


उसके बाद वैश्विक महामारी कोरोना के संकट से अपने घरों के लिए लौट रहे ,मजदूरों एवं गरीब लोगों के ,भोजन का इंतजाम, सत्यदेव कॉलेज के सामने कैंप लगाकर किया गया।
जिसमें सैकड़ों मजदूर और गरीब लोगों को भोजन और पानी कालेज के लोगों के द्वारा कराया गया।सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज के प्रबन्ध निदेशक डाक्टर सानन्द सिंह के द्वारा हर समय जन कल्याणकारी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।पुज्य पिताजी स्व कर्मवीर सत्यदेव सिंह की जयन्ती के अवसर पर लाकडाउन में गरीब असहाय बेबस एवम जरूरतमंदों को भरपूर खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया था।

पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के जनमदिन पर पौधारोपण


डाक्टर सानन्द सिंह ने बताया की सडक पर लाकडाउन में मजदूर और गरीबो को भोजन उपलब्ध कराने का यह अभियान आगे भी चलेगा l शाम को वृक्षारोपण का कार्यक्रम अपने संकल्प के अनुसार कालेज परिसर में पौधरोपण के साथ सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम में सत्यदेव कालेजेज के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय. सत्यदेव कालेजेज के निदेशक अमित सिंह रघुवंशी समेत अन्य लोग शामिल रहे।

सडक से गुजरने वाले मजदूरो गरीब असहायो के लिए भोजन की तैयारी में लगे डाक्टर सानन्द

About Post Author