राजमुनी राय के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने करीमुद्दीनपुर पहुंचे राजेश राय पप्पू

गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर निवासी जिला सहकारी बैंक गाजीपुर के अवकाश प्राप्त शाखा प्रबन्धक. जिला सहकारी बैंक गाजीपुर के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ओंकार नाथ राय की पत्नी राजमुनी राय का निधन 10 मई रविवार को हो गया था।राजमुनी राय के निधन पर लोगों के करीमुद्दीनपुर पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है।बुधवार को राजेश राय पप्पू वरिष्ठ सपा नेता एवं प्रबन्धक जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर.सपा जिलाध्यक्ष रामधारी सिंह यादव. पूर्व चेयरमैन जिला सहकारी बैंक गाजीपुर रामधारी यादव.राम जी यादव.कमलेश राय शर्मा समेत अन्य लोगों ने ओंकार नाथ राय से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की।इस मौके पर सुनील राय.राम जी राय .उमेश चन्द्र राय समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
