समाजवादी नेता राजेश राय पप्पू ने पंकज के प्रयास की सराहना की और दी बधाई

पंकज राय की आर्गेनिक खेती देखने पहुंचे समाजवादी नेता

विकास राय-गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर स्थित युवा प्रगतिशील किसान पंकज राय के फार्म हाउस पर वरिष्ठ सपा नेता एवं जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर के प्रबन्धक राजेश राय पप्पू. सपा जिलाध्यक्ष रामधारी सिंह यादव.पूर्व चेयरमैन जिला सहकारी बैंक गाजीपुर रामधारी यादव. एवम कमलेश राय शर्मा भी पहुंचे।

समाजवादी नेता राजेश राय पप्पू ग्रीन शेड नेट में खीरे की खेती का निरिक्षण करते हुवे

सभी लोगों ने ग्रीन शेड नेट में की गयी खीरा एवं स्ट्राबेरी की खेती देखी और इसके बारे में पंकज राय से पूरी जानकारी ली।राजेश राय पप्पू ने पंकज राय की सराहना करते हुवे कहा की आप इस समय युवाओं के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किये है।जब सभी लोग खेती को छोड कर कुछ और करना पसन्द कर रहे हैं वैसे समय में नयी तकनीकी का सहारा लेकर जो कार्य ग्रामीण क्षेत्र में पंकज राय के द्वारा किया गया है वह इनके सकारात्मक सोच दृढ ईच्छा शक्ति एवं दूरदर्शिता का परिचायक है।

सपा जिलाध्यक्ष रामधारी सिंह यादव स्ट्राबेरी के फल को देखते हुवे

हमें गर्व है आप पर आपकी मेहनत पर।आने वाले समय में युवा वर्ग आपसे आधुनिक खेती के बारे में बहुत कुछ सीख सकेंगे।सपा जिलाध्यक्ष रामधारी सिंह यादव एवं सभी लोग़ों ने पंकज राय के प्रयास की सराहना की और बधाई दी।

पंकज राय से आधुनिक खेती पर चर्चा करते समय समाजवादी नेता

About Post Author