लाकडाउन में फंसे गैर जनपद के बंजारो के बीच पहुंचे डाक्टर मसूद अहमद
डाक्टर मसूद ने बंजारों को खाद्यान्न सामग्री के साथ साथ नवजात बच्चे एवं अन्य सभी को बस्त्र भी उपलब्ध कराया

बिकास राय-गाजीपुर जनपद के बाराचंवर ब्लाक के कामुपुर में लाकडाउन के शिकार गैर जनपद के बंजारो के बीच डाक्टर मसूद अहमद डायरेक्टर ताज पब्लिक स्कूल ताजपुर भी पहुंचे।आपके द्वारा सभी के लिए चावल.आटा.तेल.आलू.मसाला.चीनी. चाय.बिस्किट. साबून के साथ साथ लाकडाउन में कामुपुर में जनमें नवजात शिशु के लिए कपडे उसकी मां के लिए कपडे.अन्य महिलाओं के लिए कपडे.पुरूष के लिए गंजी लूंगी प्रदान किया गया।

डाक्टर मसूद ने भी बंजारो से कहा की मै पुनः आप लोगों के बीच आउंगा।आप सभी संयोगवश लाकडाउन में गाजीपुर के बाराचंवर क्षेत्र में फंस गये है।हमारी संस्कृति अतिथि देवो भव: की है।हम सभी लोग यैसे ही मिल कर इस लाकडाउन में इन परदेशी बंजारों को भोजन की कमीं नहीं होने देगे।बंजारो ने फादर फेलिक्स. जिला पंचायत सदस्य सदरे आलम.प्रताप मिश्रा.डाक्टर सानन्द सिंह.सत्येंद्र यादव समेत अन्य लोगों के प्रति भी आभार ब्यक्त किया।

डाक्टर मसूद ने कहा की लाकडाउन में जिन लोगों द्वारा इन लोगों का सराहनीय सहयोग किया गया है उन सभी ल़ोगों के प्रति भी मै आभार ब्यक्त करता हुं।डाक्टर मसूद ने कहा की यह लोग वास्तव में मदद करने लायक है।उन्होने लोगों से अपील किया की आप भी अपने आस पास यैसे जरूरतमंद की मदद करें।