प्रकृति से परोपकार सीखें – फादर पी. विक्टर
कोविड 19 की महाविभिषिका में फादर पी विक्टर की जनसेवा निरन्तर चल रही है

बिकास राय-सेंटजॉन्स स्कूल सिद्दिकपुर जौनपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने बीआरपी इंटर कालेज के मैदान में बसेरा बनाए जरूरतमन्दों और सड़क के किनारे झुग्गी बनाकर रहने वाले गरीब लोगों तक राहत सामग्री पहुँचाई।राहत सामग्री में आटा, चावल,चना,सब्जी,तेल,साबुन,मसाला आदि का पैकेट रहता है।इस समय खाद्यान्न के साथ साबुन की भी महती आवश्यकता है।साबुन से नियमित हाथ धोने से करोना का खतरा कम होगा। फादर विक्टर ने करीब 15- 20 परिवारों तक राहत सामग्री पहुँचाई।

फादर का कहना है कि प्रकृति हमें परोपकार की शिक्षा देती है।नदी अपना जल नहीं पीती,वृक्ष अपना फल नहीं खाते,गाय अपना दूध नहीं पीती फिर हम तो मानव हैं क्या हम उनसे सीखकर अपने समाज के जरूरतमन्द लोगों की मदद नहीं कर सकते ! यदि सामर्थ्यवान व्यक्ति इस महामारी में एक- एक परिवार को गोद ले ले तो गरीबों की समस्या स्वत: ही समाप्त हो जाएगी और प्रशासन को भी सहायता मिल जाएगी।इस अवसर पर फादर के साथ विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रेमशंकर यादव,जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह ‘क्षेम’,वायस ऑफ लखनऊ के ब्यूरोचीफ रामदयाल द्विवेदी, स्पष्ट आवाज के वीरेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।
