प्रगतिशील किसान पंकज राय के द्वारा क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने की पहल

बिकास राय-गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर निवासी प्रगतिशील किसान पंकज राय ने क्षेत्र के लोगों को आर्गेनिक ढंग से पैदा की गयी उन्नति किश्म की ताजी सब्जियां गांव गांव उपलब्ध कराने की पहल शुरू कर दी है।उन्होंने बताया की हर गांव में इच्छुक बेरोजगार युवा जो इस कार्य में जुड कर अपना सहयोग देना चाहते है वह हमसे सम्पर्क करें।कोरोना वायरस एवं लाकडाउन से छोटे बडे हर उद्योग धंधे प्रभावित हो गये है।भारी संख्या में लोग शहर से गांव में आना शुरू कर दिये है।इस समय मेरी यही कोशिश है की ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जो इस समय कुछ करना चाहते है उनके लिए रोजगार का अवसर उपलब्ध करा सकूं।फिलहाल हमारी सोच है की करीमुद्दीनपुर से लट्ठूडीह ताजपुर.दुबिहां.बाराचंवर. राजापुर.गोंडउर महेन तक नजदीकी मार्केट में ताजी सब्जियों को उपलब्ध कराने की है।इससे हर जगह बेरोजगार को रोजगार भी मिलेगा और क्षेत्रवासियों को आर्गेनिक ढंग से पैदा की गयी लौकी.खीरा.नेनुवा. भिंडी.करैला समेत अन्य सब्जियां उपलब्ध होगी।पंकज राय ने कहा की सब्जी की मात्रा ज्यादा होने पर हम स्वयं के साधन से उस स्थान तक सब्जी भेजने की भी सुविधा देने का प्रयास करेंगे।यह ब्यवस्था लगातार चलती रहेगी।इसके अतिरिक्त भी जिसे सब्जी की आवश्यकता है वह मेरे फार्म हाउस पर से प्राप्त कर सकते है।शादी विवाह एवं अन्य आयोजन के लिए पूर्व में सूचना एवं सम्पर्क स्थापित करने पर तय तिथि पर उनकी मांग के हिसाब से सब्जी उपलब्ध करायी जायेगी।वर्तमान में मेरे यहां 10 रूपया किलो खीरा.10 रूपया पीस लौकी.20 रूपया किलो नेनुवा.भिंडी.करैला उपलब्ध कराया जा रहा है।ग्राहक के पहुंचने एवं मांग करने के बाद ही सब्जी की तुडाई की जाती है।अभी कुछ दिन पहले ही पंकज राय की लौकी एवं खीरा को ब्रिटिश एयरलाइंस के कार्गो से लंदन भेजा गया था।पंकज राय के फार्म हाउस पर किसी भी रासायनिक खाद का प्रयोग नहीं किया जाता है।
पंकज राय का संपर्क सूत्र 94156 80362
