प्रगतिशील युवा किसान पंकज राय को प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स ने किया सम्मानित

पंकज राय हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के पूर्व छात्र है।

फादर फेलिक्स राज द्वारा पंकज राय को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया

गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर में पूर्व छात्र एवम गाजीपुर के युवा प्रगतिशील किसान पंकज राय पहुंचें।पंकज राय ने इस स्कूल से पूर्व में शिक्षा ग्रहण किया था।उन्होंने कहा की उस समय के हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर में और अब में मुझे काफी बदलाव नजर आया।हर तरफ हरियाली रंग विरंगे पौधे एवम फूल ही फूल नजर आया।हार्टमन इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज के द्वारा पंकज राय को स्मृति चिन्ह एवं गिलोय का पौधा भेंट किया गया।

फादर फेलिक्स राज पंकज राय को गिलोय का पौधा भेंट करते हुए

पंकज राय ने कहा की अपने क्षेत्र के शिक्षा एवं अनुशासन के लिए चर्चित स्कूल में प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज के द्वारा मिला यह सम्मान अपने आप में बहुत है।उस सम्मान के बारे में कुछ कहूं मेरे पास शब्द नहीं है।फादर फेलिक्स राज ने मुझे विशेष रूप से विद्यालय पर पहुंचने के लिए बधाई दिया।फादर ने अपने नर्सरी एवं बाटिका का भ्रमण कराया तथा खास तौर से गिलोय के बारे में जानकारी प्रदान की।फादर फेलिक्स राज ने कहा की जो भी पूर्व में इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण किये छात्र मिलते हैं तो उनसे एक भावनात्मक लगाव हो जाता है।भले ही वह किसी भी समय शिक्षा ग्रहण किये हो।उनसे उस दौर के बारे में जानकारी मिलती है।मैने तो पुरातन छात्रों को हार्टमन इण्टर कालेज से पुनः जोडने के लिए शुरुआत भी कर दी है।समय समय पर पुरातन छात्रों का सम्मेलन भी विद्यालय में आयोजित किया जायेगा।उनसे नये छात्र छात्राओं को संवाद कराया जायेगा जिससे उन्हें कुछ सीखने को मिले।

पंकज राय और फादर फेलिक्स राज
पंकज राय को गिलोय की नर्सरी दिखाते फादर फेलिक्स राज

About Post Author