सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज का बड़ा निर्णय, डॉ सानन्द सिंह ने दी यह सौगात

सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज के प्रबंध निदेशक डाक्टर सानन्द सिंह

सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज गाजीपुर के प्रबंध निदेशक डॉ सानंद सिंह ने बड़ी सौगात का ऐलान किया है। कोविड-19 / वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुए छोटे बच्चों की संस्था सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल गाजीपुर में 3 माह का मासिक शुल्क माफ किया गया है ।अब माह अप्रैल, मई,जून 2020 का पूर्व निर्धारित मासिक शुल्क किसी भी कक्षा में प्रवेश कराने पर नहीं लिया जाएगा ।पुराने हुए प्रवेश पर भी यह निर्णय मान्य होगा । सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर की प्रवेश समिति की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।जो छात्र प्रवेश ले चुके हैं या प्रवेश लेंगे उनकी ऑनलाइन कक्षाएं पूर्व निर्धारित समयानुसार चलती रहेंगी। अभिभावक अपने पाल्य का ऑनलाइन प्रवेश करा कर अपनी सीटें सुरक्षित करा सकते हैं ।ऑनलाइन प्रवेश हेतु इन नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं– 7318000112 ,7318000113 ,7704905303, 7704905302

About Post Author