प्रगतिशील किसान पंकज राय के प्रयास की ए डी एम राजेश कुमार सिंह ने की सराहना

शिघ्र ही ग्रीन शेड नेट में की गयी आर्गेनिक खेती देखने आयेंगे करीमुद्दीनपुर

ए डी एम राजेश कुमार सिंह के साथ प्रगतिशील किसान पंकज राय स्ट्राबेरी के साथ

बिकास राय-आज एडी एम गाजीपुर राजेश कुमार सिंह के आवास पर पंकज राय ने उनसे मुलाकात किया।पंकज राय ने बताया की मुलाकात सार्थक रही।उन्होंने खुद ही कहा की मै इसी हफ्ते में करीमुद्दीनपुर आपके ग्रीन शेड नेट में की गयी आर्गेनिक खेती को देखने आउंगा।उन्होंने मेरे प्रयास की सराहना की और मेरी सब्जी जो लंदन भेजी गयी थी उसके लिए भी बधाई दिया।ए डी एम राजेश सिंह ने कहा की यैसे दौर में जब युवा प्राइवेट नौकरी को खेती से ज्यादा वरियता दे रहे है उस दौर में आपने खेती के क्षेत्र में कुछ नया करने के बारे में सोचा और उस सोच को ग्रामीण परिवेश में आपने साकार भी कर दिया है।आप की यह शानदार उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।आप से युवाओं को आधुनिक खेती के बारे में जानने समझने का मौका मिलेगा।इस अवसर पर पंकज राय के द्वारा उन्हें स्ट्राबेरी का फल एवं खीरा भेंट किया गया।पूर्व में पंकज राय के इस शानदार प्रयास के लिए एवं शानदार उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी गाजीपुर. उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद. पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद.थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर. फादर गुरू संतराज. फादर फेलिक्स राज समेत अन्य लोगों के द्वारा भी पंकज राय की सराहना एवं बधाई दी गयी थी।

About Post Author