शहीद अश्वनी यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुवे डाक्टर सानन्द सिंह ने कहा की परिवार की अनुमति हो तो हम दोनों बच्चों को पूरी शिक्षा देने को तैयार

शहीद अश्वनी यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते डाक्टर सानन्द सिंह

बिकास राय-गाजीपुर जनपद के सत्‍यदेव ग्रुप ऑफ कालेजेज के चेयरमैन एवं सामाजिक कार्यकर्ता डा. सानन्द सिंह ने शहीद अश्‍वनी यादव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यदि परिवार की अनुमति हो तो हमारा शिक्षण संस्‍थान दोनों बच्‍चों को एलकेजी से स्‍नातकोत्‍तर तक शिक्षा देने के लिए तैयार है।

गंगा तट पर शहीद अश्वनी यादव को आखरी बिदाई के समय डाक्टर सानन्द

उन्‍होने कहा कि शहीद अश्‍वनी कुमार यादव के शहादत पर पूरे जनपद को गर्व है। गाजीपुर शहीदों की धरती है।यहां के हर नौजवानों के दिल में केवल एक ही अरमान होता है कि भारत मां की रक्षा करना और आवश्‍यकता पड़े तो देश के लिए अपने प्राणों को हंसते-हंसते न्‍यौछावर कर देना।

गाजीपुर के लाल शहीद अश्वनी को शत् शत् नमन्

उन्‍होने बेबाक भारत न्‍यूज डाट काम को बताया कि शहीदों के सम्‍मान के लिए ही कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी तक साइकिल से यात्रा किया और इस अवधि में देश और गाजीपुर के हजारों शहीद परिवारों से मिलकर उन्हे सम्‍मानित किया। उन्‍होने कहा कि हमारा संस्‍थान हमेशा शहीद परिवारों की सेवा के लिए हाजिर रहेगा।

About Post Author