गाजीपुर पुलिस के द्वारा दो बाईक लुटेरो के साथ तीन बाईक बरामद

तीन बाईकों के साथ बाईक लुटेरे

गाजीपुर। पुलिस ने दो बाइक लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन बाइक, मोबाइल और चेकबुक बरामद किया है। क्राइम प्रभारी धर्मवीर सिंह, नंदगंज थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी मुखबिर की सूचना पर अगस्‍ता नहर की पुलिया के पास दो बाइक लुटेरों अमरीश बिंद निवासी अहिरौली कोतवाली थाना गाजीपुर, प्रिस यादव नारायनपुर थाना करंडा को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तीन बाइक, मोबाइल व चेक बुक, 25 हजार 100 रुपया बरामद किया गया।

About Post Author