लाकडाउन के 43 वें दिन भाजयुमो महामंत्री मानवेन्द्र सिंह का मोदी किट वितरण असांव में

महिला को राहत सामग्री प्रदान करते भाजयुमो महामंत्री मानवेन्द्र सिंह मानव

विकास राय-गाजीपुर –गाजीपुर जनपद के जमानिया विधानसभा क्षेत्र में लाकडाउन मे लगातार सेवा कार्य कर रहे भाजपा नेता मानवेन्द्र सिंह ‘मानव’ने आज असांव में पहुंचकर मोदी किट के माध्यम से राशन वितरण किया।
राशन वितरण के पश्चात ग्रामवासियों के फोन में आरोग्य सेतु एप्प डाऊनलोड कराया गया व प्रधानमंत्री राहत कोष मे मदद करने का आग्रह किया गया।
इस वितरण कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष नृपेंद्र उपाध्याय, महिला मोर्चा की जिला मंत्री रंभा राय, युवा मोर्चा के जिला मंत्री विवेकानंद राय, मण्डल उपाध्यक्ष द्वय संजय तिवारी,रणजीत राजभर, बूथ अध्यक्ष अखिलेश वर्मा उपस्थित रहे।

महिला मोर्चा की जिला मंत्री श्रीमती रंभा राय महिला को खाद्य सामग्री भेंट करते समय

About Post Author