दीनों की सेवा प्रभु की सेवा है- फादर पी विक्टर

फादर पी विक्टर लाकडाउन में खाद्यान्न वितरण करते समय

विकास राय गाजीपुर-सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने जरूरतमन्दों को बुधवार को राहत सामग्री वितरित किया।इसके लिए आज कोटवार की नट बस्ती का चयन किया गया था जहाँ जरूरतमंद परिवार को राहत सामग्री वितरित की गई।राहत पैकेट में आटा, चावल, सब्जी,तेल,चना,नमक,मसाला आदि आवश्यक सामग्री रहती है।कोविड 19 की विभीषिका में इस राहत पैकेट से जरूरतमंदों को कुछ सहारा अवश्य मिल जाता है।

सेण्ट जान्स स्कूल सिद्दिकपुर जौनपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर के द्वारा असहायो की सेवा

इस अवसर पर फादर पी विक्टर ने कहा कि दीनों की सेवा प्रभु की सेवा है।प्रभु का निवास हर जीव में है।दीनों के रूप में प्रभु अपनी सेवा का मौका देते हैं और अदृश्य रूप से सेवा स्वीकार भी करते हैं।हमें निरंतर उनकी सेवा में तत्पर रहना चाहिए।पूरा विश्व इस समय कोरोना महामारी के चलते प्रभावित है।हमारे देश में तृतीय चरण का लाकडाउन इस समय चल रहा है।इसके कारण लाखो लाख लोगों के सामने भूख सबसे बडी समस्या के रूप में खडी है।शासन प्रशासन एवं सामाजिक संगठन तत्परता से लगे हुवे है जो अत्यंत सराहनीय है।फादर विक्टर ने कहा की इस काल में जब मानव पशु पक्षी सभी प्रभावित है तो उनकी देखभाल उनका सहयोग करना हमारा नैतिक दायित्व बनता है।फादर ने लोगों का आह्वान किया की बसुधैव कुटुम्बकम को चरितार्थ करते हुवे सभी को अपना परिवार का सदस्य मान कर सहयोग करें।इस अवसर पर विद्यालय के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता प्रेमशंकर यादव,जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह’क्षेम’ , वॉयस ऑफ लखनऊ के ब्यूरोचीफ रामदयाल द्विवेदी,स्पष्ट आवाज़ के वीरेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

फादर पी विक्टर लाकडाउन में जरूरतमंद को सहयोग प्रदान करते हुवे

About Post Author