करईलांचल में समाचार पत्र पहुंचाने वाले शशिकांत यादव को स्वर्णलता फाउंडेशन ने किया सम्मानित

बिकास राय-देश में खतरनाक कोरोना वायरस के बीच भी कई ऐसे बहादुर लोग हैं जो अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों के दरवाजे तक पहुंचकर उनकी सेवा में तत्पर हैं। वो चाहे स्वास्थ्य विभाग के लोग हों या राशन वितरण करने वाले समाजसेवी। ठीक इसी प्रकार गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद तहसील मुख्यालय से समाचार पत्रों को लेकर करइल क्षेत्र के गांव गांव में ग्रामीणों में वितरित करने वाले कर्मठ शशिकांत यादव की भी कहानी इसी प्रकार है

शशिकांत यादव को सम्मानित करते स्वर्ण लता फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्य

शशिकांत यादव पिछले 10 वर्षों से क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रतिदिन दे रहे हैं। मौसम के थपेड़ों को झेलते हुए लोगों तक समय की पाबंदी के साथ अखबारों का वितरण करते हैं। इस सराहनीय कार्य के लिए ग्राम लौवाडीह के स्वर्णलता फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्यों ने उनका माल्यार्पण कर तथा अंगवस्त्रम भेंट कर जोरदार स्वागत किया। इस पूरे कार्यक्रम में सतीष राय तथा योगेश राय ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

About Post Author