डीएम गाजीपुर ने क्वारेंटाइन सेंटर के कम्यूनिटी किचन का किया निरीक्षण, 172 परिवारों को दी खाद्य सामग्री

डी एम ओमप्रकाश आर्य कम्यूनिटी किचेन का निरिक्षण करते समय

बिकास राय-गाजीपुर जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने आज जखनियां विकास खण्ड परिसर मे 172 परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया। वितरण के दौरान उन्होने लोगो से मास्क का प्रयोग एवं शोसल डिस्टेन्सिग का पालन करने को कहा तथा बिना वजह बाहर न निकलने की सलाह दी। तत्पश्चात पं0 मदन मोहन मालवीय इण्टर कालेज सिखड़ी मे क्यूरोन्टाइन स्थल पर कम्यूनिटी किचन का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि क्यूरोन्टाइन किये गये लोगो से मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करने को कहा। जिससे वायरस के प्रकोप से बचा जा सके। उन्होने ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया कि बाहर से आने वाले मजदूरो को मनरेगा के अन्तर्गत 100 दिन का कार्य दिया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचातय राज अधिकारी, उपजिलाधिकारी जखनियॉ खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

About Post Author