संघर्ष जितना कठिन होगा उसकी सफलता भी शानदार होगी-राजेश कुशवाहा

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के शिक्षक एवं कृष्णा कोचिंग सेण्टर पहराजपुर के व्यवस्थापक राजेश कुशवाहा ने लाकडाउन में लोगों से सोशल डिस्टेंन्सिंग का हर हालत में पालन करने की बात कही।उन्होंने कहा की वैश्विक महामारी की चुनौती में हमारे राष्ट्र द्वारा लॉकडाउन की परिस्थितियों मे प्रत्येक व्यक्तियों का संघर्ष जितना कठिन होगा,उसकी सफलता भी उतनी शानदार होगी|दुर्भाग्य कि ओर वैसे ही देखे जैसे आप सफलता कि ओर देखते है| याद रखे प्रत्येक रात्रि के बाद एक नया सवेरा होता है| हमारे देश के प्रधानमंत्री जिस आत्मबल एवं दृढइच्छाओ के साथ लक्ष्मण रेखा खींचा, जिसका सराहना W.H.O. ने भी खूब किया है। कोविड 19 के संकट से निपटने के लिये सरकार ने 1लाख 70हजार करोड. का राहत पैकेज दिया तो RBI ने भी ऐतिहासिक कदम उठाया। इस वक्त हमारा राष्ट्र कितना संकट में है उसकी कोई सीमा नही| यह भोपाल गैस त्रासदी में मेथिल आइसो सायनाइड गैस के लीक होने से भी खतरनाक है। कोरोना वायरस का संक्रमण| फस्टनेंशन विचार सेे स्वार्थपरक भावों का परित्याग करके वुहान की झलक व इटली में मौत का मंजर देखकर हे! भारतीय अपने को चेत जाइए| कठिन संषर्ष से ही व्यक्ति का जीवन प्रमाणित बनता है और मुश्किले उसके जीवन में आग बनकर लगती है किन्तु इसी आग में कोरोना वायरस जैसी अशुद्धियां जलकर समाप्त होगी और आप शुद्ध सोना बनकर इस महामारी की भट्टी से निकलेगे|राजेश कुशवाहा ने कहा की करोना महामारी के संकट में राष्ट्र द्वारा जारी किए गए सभी निर्देशों को अक्षरश: पालन करते हुए अपने को देश हित में न्यौछावर होकर इस संकट की घड़ी में उन डॉक्टरों को, नर्सों को,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वह पत्रकारों को एवं सभी प्रदेश की सरकारों के साथ शासन प्रशासन सहित विपक्ष की पार्टियों भी अहम भूमिका जो कोरोना के खिलाफ इस महामारी में एकमत के साथ युद्ध स्तर पर जो अपना हौसला दिखा रहे हैं उससे निश्चित खतरे का पर्याय बना कोरोना हारेगा। यह राम,रहीम, कृष्ण का देश है इनकी महिमा मंडल में अवश्य एक नया सवेरा होगा,जिसके प्रकाश पुंज में कोवीड 19 का नामो निशान नहीं होगा| उस दिन भारत विश्वगुरु का खिताब जीतेगा| सिर्फ अपना ध्यान रखें और लॉकडाउन का पालन करे।@विकास राय

About Post Author