युवा समाजसेवी मानवेन्द्र सिंह मानव का लगातार 42 वे दिन लाकडाउन मे सराहनीय कार्य
युवा समाजसेवी मानवेन्द्र सिंह मानव लाकडाउन की शुरूआत से ही अपने सहयोगियों के साथ जरूरतमंदों की सेवा के लिए काफी सक्रिय हैं।

गाजीपुर जनपद में लाकडाउन में राशन वितरण के क्रम में आज 42 वे दिन युवा समाजसेवी एवं उनकी टीम के सदस्यों के द्वारा सतरामगंज बाजार भदौरा में जाकर जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन वितरित किया गया।
इसी क्रम में नौजवानों के बीच जाकर आरोग्य सेतु एप्प भी डाऊनलोड कराया गया।

मानवेन्द्र सिंह मानव के साथ इस वितरण कार्यक्रम में अरुण जायसवाल, दीपक गुप्ता, अमोघ प्रताप, गणेश जायसवाल, शुभम कुमार, मनीष जायसवाल उपस्थित रहे।@विकास राय
