गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर स्थित फार्म हाउस पर फादर गुरू संतराज एवं फादर फेलिक्स राज ने पहुंच कर दी पंकज राय को बधाई

- जनपद के युवा एवं प्रगतिशील किसान है पंकज राय.पिछले सप्ताह इनकी खीरे एवं लौकी की पैदावार लंदन भेजी गयी थी
करीमुद्दीनपुर (विकास राय): गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित युवा एवम प्रगतिशील किसान पंकज राय के ग्रीन नेट शेड में उत्पन्न खीरे को पिछले सप्ताह लंदन भेजा गया था।पंकज राय को मिली इस सफलता से क्षेत्र के लोग प्रशन्न है।क्षेत्र के लोगों ने पंकज राय को शुभकामनाएं दी।खुद उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद राजेश कुमार गुप्ता. पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद विनय गौतम एवं जिलाधिकारी गाजीपुर ओम प्रकाश आर्य ने भी पंकज राय के प्रयास की सराहना की और शुभकामनाएं दी।
सेण्ट जान्स स्कूल गाजीपुर के प्रधानाचार्य फादर गुरू संतराज एवं हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज ने पंकज राय के फार्म हाउस पर पहुंच कर पंकज राय को बधाई दी और कृषि क्षेत्र में आधूनिक ढंग से खेती की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी।पंकज राय भी हार्टमन इण्टर कालेज के पूर्व छात्र रह चुके है।
फादर द्वय ने पंकज राय के साथ ग्रीन नेट शेड में इजरायल की तकनीक पर आधारित खीरे एवम स्ट्राबेरी के फल एवं पौधों का निरिक्षण किया।फादर गुरू संतराज ने कहा की लाकडाउन के पश्चात जब भी विद्यालय खुलेगा तो मै गाजीपुर से जीव विज्ञान के छात्र छात्राओं को स्पेशल भ्रमण के तहत आपके यहां भेजूंगा।साथ ही आपको भी अपने यहां विद्यालय में आमंत्रित करूंगा।बच्चों को आपसे प्रेरणा एवम सीखने को मिलेगा।
पंकज राय ने बताया की बिदेश में इस समय आर्गेनिक ढंग से पैदा की गयी सब्जी की भरपूर मांग है।इसके कारण भारत के किसानों को आर्गेनिक पद्धति से खेती को बढावा मिलेगा।पंकज राय ने बताया की मेरे यहां किसी भी रासायनिक खाद का प्रयोग नहीं किया जाता।फादर फेलिक्स राज प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज ने भी इस बात का समर्थन करते हुवे अपने विद्यालय के पूर्व छात्र पंकज राय को विद्यालय में आमंत्रित किया।
फादर फेलिक्स ने भी बच्चों को यहां भेज कर इनके तकनीकी का अवलोकन करने की बात कही।इस फार्म हाउस पर लौकी. नेनुवा. करैला एवं भिंडी की खेती की गयी है।दोनों फादर ने लाकडाउन में भी पंकज के सब्जी के रेट को जानने के बाद पंकज राय को विशेष धन्यवाद दिया।