लाकडाउन में फंसे बंजारो के बीच पहुंचे फादर फेलिक्स राज एवं फादर गुरू संतराज. बितरण किया खाद्यान्न

करीमुद्दीनपुर (विकास राय): गाजीपुर जनपद के बाराचंवर ब्लाक क्षेत्र के कामुपुर में लाकडाउन के शुरुआत से ही गैर जनपद के बंजारे सपरिवार फंस गये।इन लोगों का धंधा पानी भी बंद हो गया परिणामस्वरूप इनको भोजन की परेशानी उत्पन्न होने से पहले ही समाजसेवीयों ने इनकी मदद करनी शुरू कर दी।हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज ने पहले चरण में बंजारो के दस परिवार को चावल दाल नमक आलू तेल मसाला साबून सर्फ समेत अन्य सामान का वितरण किया।
फादर फेलिक्स राज बराबर इन परिवारों की खोज खबर लेते रहे।फादर फेलिक्स राज ने कहा था की आप लोगों को भूखा नहीं रहने दिया जायेगा।लाकडाउन में थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर दिव्यप्रकाश सिंह.क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सदरे आलम.सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाजीपुर. प्रताप मिश्रा मिश्रवलिया. यादवेंद्र यादव एवं सत्येंद्र यादव.मेजर राम जी राजभर के द्वारा भी इन लोगों की सहायता की गयी।पुनः फादर फेलिक्स राज एवं फादर गुरू संतराज प्रधानाचार्य सेण्ट जान्स स्कूल गाजीपुर के द्वारा सभी ग्यारह परिवारों को चावल दाल नमक सोयाबीन आलू मसाला.साबून इत्यादि का वितरण किया गया।
फादर फेलिक्स राज ने कहा की दीन दुखी गरीब एवं बेसहारा की हर सम्भव सहायता करनी चाहिए. गरीब एवं जरूरतमंद की सहायता ईश्वर की सच्ची ईबादत है।जब आप किसी की मदद करते हैं तो आपका जीवन सार्थक हो जाता है।आपको परमात्मा का धन्यवाद करना चाहिए जिसने आपको इस लायक बनाया है।इस मौके पर अनिल सिंह.यशवंत सिंह पत्रकार. दिव्यप्रकाश सिंह थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर. एस आई पवन सिंह.राजेश कुशवाहा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।