लाकडाउन में शाम्भवी ने तैयार किया हैंगिग गमला
लाकडाउन में गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर ग्राम प्रधान श्रीमती ममता पत्नी राजेश राय की सुपुत्री शाम्भवी राय जो एल पी एस लखनऊ की मेधावी छात्रा है।उसने आज करीमुद्दीनपुर में सुबह ही पहले हैंगिग गार्डेनिंग की खुद शुरुआत की।बस उसके लिए सामान की व्यवस्था की और एक बार हल्का गाईड किया गया।उसके बाद उसने सब कुछ अपने हिसाब से किया।


शाम्भवी ने बताया की लाकडाउन में मैने समय का सदुपयोग पढाई लिखाई साथ साथ नियमित गौरैया के लिए भोजन पानी एवं गमले में नये नये पौधे लगाने के साथ साथ पेप्सी. स्प्राइट.प्लास्टिक के बोतल को काट कर उसे भी हैंगिग गमले का रूप दिया।शाम्भवी ने बताया की हम सभी के घर में नियमित कुछ यैसी चीजें खाली होती रहती है जिन्हें हम सभी फेंक दिया करते है।जबकी हर बेकार बस्तु से भी एक नयी बस्तु का निर्माण किया जा सकता है।इससे हम सभी की आवश्यकता भी पूरी हो जायेगी और पैसा भी खर्च नहीं करना पडेगा।घर के हर बेकार समझी जाने वाली बस्तु को बस नया रूप देकर उसके पुनः उपयोग की आवश्यकता है।
