सपा नेता राजेश राय पप्पू के चाचा योगेन्द्र राय के निधन पर लोगों ने शोक व्यक्त किया



गाजीपुर। सपा के वरिष्ठ नेता व मुहम्मदाबाद विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजेश राय पप्पू के चाचा योगेंद्र राय का निधन इलाज के दौरान वाराणसी के अस्पताल में 20 अप्रैल को गया था। जिनका अंतिम संस्कार वाराणसी के गंगा घाट पर किया गया। निधन की खबर से पार्टी कार्यकर्ताओ व शुभचिंतको में शोक व्याप्त हो गया। समाजवादी पार्टी के रार्ष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने भी शोक संवेदना व्यक्त किया। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी उनके पैतृक गांव जाकर श्रद्धांजलि दी।राजेश राय पप्पू के गांव लट्ठूडीह पहुंच कर लोग परिजन से मिलकर शोक संवेदना प्रकट कर रहे है।जिला पंचायत सदस्य रामम सागर यादव.विश्राम यादव. श्री प्रकाश राय.कमलेश राय शर्मा. श्याम बहादुर राय.दिनेश राय गुड्डू. टुनटुन राय.अक्षय कनौजिया.लक्ष्मण. रविन्द्र यादव.मनोज राय समेत ढेर सारे लोगों ने राजेश राय पप्पू एवं आशीष राय गोलू से मिलकर संवेदना प्रकट की।
