युवा संघर्ष समिति गाजीपुर के तत्वावधान में कुंवर ऋषि ठाकुर के द्वारा खाद्यान्न वितरण

 

  • पूर्व चेयरमैन अरुण सिंह के द्वारा नैनी जेल से अपने बेटों को दिया गया निर्देश. कोई भी गरीब लॉक डाउन में ना रहे भूखा

गाजीपुर से विकास राय की रिपोर्ट-गाजीपुर लॉकडाउन के दौरान भुखमरी की समस्या से जूझ रहे गरीबों को युवा संघर्ष समिति गाजीपुर के तत्वावधान में कुंवर ऋषि ठाकुर के सौजन्य से राशन वितरण किया गया। राशन वितरण युवा सर्वदलीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष राज ठाकुर द्वारा किया जाना था लेकिन लॉक डाउन में फंसे रहने के कारण उनके छोटे भाई कुंवर ऋषि ठाकुर के द्वारा किया गया।

 

गाजीपुर में जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न का वितरण

वितरित राशन सामग्री सरकारी व्यवस्था से ना होकर के नेता जी अरुण कुमार सिंह पूर्व चेयरमैन जिला सहकारी बैंक के निर्देश से हिमायू खान तथा अभिमन्यु सिंह के देखरेख में व्यवस्था की गई थी।राशन वितरण के बाद सूबे के सी एम आदित्यनाथ योगी के पिताजी के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि एवं शोक संवेदना व्यक्त की गई। इस कार्य को करने के दौरान पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया इस मौके पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में कुंवर ऋषि ठाकुर. शीला सिंह. अभिमन्यु सिंह. नवीन सिंह एडी यो पंचायत. संतोष कुमार चीकू .राकेश कनौजिया .पप्पू पटेल .रामनिवास पासवान. भुवाल राजभर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

खाद्यान्न वितरण करते कुंवर ऋषि ठाकुर

 

About Post Author