फादर फेलिक्स राज ने प्रभारी निरिक्षक चितबडागांव हरेराम मौर्य के साथ वितरित किया खाद्यान्न

बलिया (विकास राय): जनपद के चितबडागांव टाउन एरिया में हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर गाजीपुर के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज ने बर ईया पोखरा से लेकर कस्बा समेत धर्मापुर बांध तक प्रभारी निरिक्षक चितबडागांव हरेराम मौर्य के साथ घूम घूम कर लाकडाउन में अभाव ग्रस्त.भूखे एवं जरूरतमंद को खाद्यान्न का पैकैट उपलब्ध कराया।
फादर फेलिक्स राज ने प्रभारी निरिक्षक हरेराम मौर्य के द्वारा चितबडागांव थानाक्षेत्र में लाकडाउन में जरूरतमंद की खाद्यान्न एवं भोजन पैकैट उपलब्ध कराने की सराहना करते हुवे बलियां के जिलाधिकारी. पुलिस अधीक्षक. डी आई जी आजमगढ एवं मण्डलायुक्त समेत सभी सरकारी कर्मचारियों. स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रति भी आभार ब्यक्त किया।
फादर फेलिक्स राज ने वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए लगाये गये लाकडाउन में सभी से स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी गाईडलाईन का अक्षरशः पालन करते हुवे अपने घरों में रहने की सलाह दी.घर से बाहर न निकलने की सलाह दी.बहुत जरूरी हो तो बाहर निकलते समय मास्क या गमछा.रूमाल. तौलिया से मुंह ढंक कर बाहर निकलने की बात कही।हर हालत में सोशल डिस्टेंन्सिंग को अपनाने पर बल दिया।
फादर फेलिक्स राज ने प्रभारी निरिक्षक हरेराम मौर्य का सहयोग प्रदान करने के लिए आभार ब्यक्त किया ओर उन्हें सेनेटाईजर भेंट किया।प्रभारी निरिक्षक हरेराम मौर्य का लाकडाउन में जनता की सेवा में सराहनीय भूमिका रही है।आपके द्वारा लाकडाउन में बन्दरों एवम दीनदयाल बरईया पोखरे में मछलियों के लिए भी भोजन उपलब्ध कराया जाता है।
हरेराम मौर्य ने कहा की चितबडागांव सूफी सन्तों की पावन भूंमी है।आज भी यहां इस कस्बे में अंडा मांस मछली की दुकान नहीं लगती है।यैसी पावन भूंमी पर लाकडाउन में लोगों की सेवा का मौका मिला है।नर सेवा ही सच्ची नारायण सेवा है।इस टाउन एरिया में सभी लोग सहयोगी प्रवृत्ति के है।सहयोगियों एवं दानदाताओं के बदौलत चितबडागांव थाने में अन्नपूर्णा भण्डार में हर समय पर्याप्त अन्न उपलब्ध है।हमारी कोशिश है की लाकडाउन में हमारे चितबडागांव थानाक्षेत्र में कोइ भी भूखा न रहे।