कर्मवीर स्व०सत्यदेव सिंह की 91 वी जयन्ती पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण एवं लाकडाउन में भूखे.लाचार बेसहारो को खाद्यान्न पैकैट भेंट कर मनायी गयी

बुधवार को कर्मवीर स्व०सत्यदेव सिंह जी की 91 वी जयंती के अवसर पर सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम् बोरसिया गाजीपुर में सर्व प्रथम ब्रह्म बाबा और सैय्यद बाबा का पूजन ट्रस्टी सावित्री सिंह.डाक्टर सानन्द सिंह.डाक्टर प्रिती सिंह के द्वारा पूजन किया गया।उसके पश्चात कर्मवीर स्व०सत्यदेव सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।

उपस्थित लोगों के द्वारा भी पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।उनकी याद में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे जो सत्यदेव डिग्री कालेज के सभागार में की गयी थी उसमें डाक्टर सानन्द सिंह ने पूज्य पिताजी के बारे में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुवे संबोधित किया।सभागार में उपस्थित लोगों के द्वारा दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज के परिसर में सैकडों की संख्या में आम .चितवन एवं पाम का पौधा लगाया गया।पौधारोपण का शुभारम्भ सत्यदेव ग्रुप्स की ट्रस्टी सावित्री सिंह.प्रबंध निदेशक डाक्टर सानन्द सिंह.निदेशक डाक्टर प्रिती सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से पौधारोपण कर किया गया।कार्यक्रम के अन्त में क्षेत्र के गरीब असहाय मजबूर लोगों को लाकडाउन में राहत सामग्री के रूप में खाद्यान्न के पैकैट का वितरण किया गया।सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज के सौजन्य से 21 अप्रैल को जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र के बाराचंवर ब्लाक के अनेक स्थानों पर लाकडाउन में परेशान भूखे लाचार बेबस लोगों को आटा. चावल.दाल.नमक.प्याज. आलू.मसाला.तेल.माचिस.इत्यादि का वितरण किया गया।रात्रि आठ बजे कामुपुर में लाकडाउन में फसे बंजारो को भी खाद्यान्न का पैकेट उपलब्ध कराया गया।

कार्यक्रम में दिग्विजय उपाध्याय काउंसलर. अमित सिंह रघुवंशी. शकील अहमद.इंजिनियर अजीत यादव प्रधानाचार्य.कनिका दत्ता प्रिंसिपल सत्यदेव इण्टरनेशनल स्कूल समेत कालेज के सभी शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहे।@विकास राय

About Post Author