अपनी सेवा के बदौलत क्षेत्र में पहचान बनाये है युवा समाजसेवी धर्मेन्द्र याद

- लाकडाउन में धर्मेन्द्र यादव मास्क वितरण से लेकर खाद्यान्न तक का कर रहे वितरण
विधानसभा जहुराबाद के युवा समाजसेवी धर्मेन्द्र यादव एवं उनकी पत्नी श्रीमती प्रियंका भावी प्रत्याशी जिला पंचायत कासिमाबाद के द्वारा आज अपने गांव साहबाजपुर में लाकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंन्सिंग का पालन करते हुवे कुल 103 लोगों को राहत सामग्री का वितरण किया गया।धर्मेन्द्र यादव अपने सेवा कार्य के कारण पूरे क्षेत्र में चर्चित हैं।सबके सुख दुख में सबसे पहले पहुंचने वालों में इनका नाम है।सुख के क्षणों में धर्मेन्द्र भले ही न पहुंचे लेकिन किसी के निधन के पश्चात उसकी अंतिम यात्रा में लगभग दस वर्षों से वह श्मशान घाट तक अवश्य जाते है।लाकडाउन में इन्होने लोगों को जागरूक करने के साथ साथ मास्क एवम जरूरतमंद को खाद्यान्न का वितरण किया.अपने क्षेत्र की सभी रसोइया को इन्होंने अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया था।@विकास राय