गरीबों की सेवा में फादर पी. विक्टर

करोना महामारी की इस विभीषिका में सेंटजॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर मसीहा के रूप में लगातार जनसेवा कार्य में लगे हुए हैं।।नर की सेवा नारायण की सेवा है इस पुनीत भाव को रखते हुए फादर गरीब एवं जरूरतमन्दों को खाद्यान्न, सब्जी,साबुन,तेल आदि वितरित कर रहे हैं।
बुधवार को फादर ने शहरी क्षेत्र में सड़क के किनारे बसे झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीब परिवारों को चिह्नित किया।इस अवसर पर फादर ने बताया कि वे नियमित रूप से सेवा कार्य के लिए निकलते हैं।जहाँ भी कोई जरूरतमंद दिखाई देता है,उसे तुरंत राहत सामग्री वितरित की जाती है।कोई व्यक्ति भूखा न रहे इसका प्रयास किया जा रहा है।
फादर ने अपील की कि इस विपदा के समय समर्थ लोग आगे आएँ और पुनीत कार्य में सहयोग करें।इस अवसर पर फादर ने सरकारी और गैर सरकारी सभी संगठनों की प्रशंसा की जो गरीबों की सेवा में लगे हुए हैं।इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रेमशंकर यादव, विद्यालय के अध्यापक रामजी तिवारी एवं अरविंद मिश्र,जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह ‘क्षेम’ ,वायस ऑफ लखनऊ के ब्यूरोचीफ रामदयाल द्विवेदी ,पायनियर के ब्यूरोचीफ मनोज उपाध्याय,टीडी डिग्री कालेज बलिया के एशोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर भारतेंदु मिश्र,स्पष्ट आवाज के वीरेंद्र प्रताप सिंह एवं ट्रैफ़िक इंचार्ज जौनपुर उपस्थित रहे।@विकास राय