डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में हर्ष राय के द्वारा खाद्यान्न का वितरण

करीमुद्दीनपुर (विकास राय): लाकडाउन में सोशल डिस्टेंन्सिंग का पालन करते हुवे डालिम्स सनबीम गांधीनगर में कुमार हर्ष राय के द्वारा सरजू राय मेमोरियल पी जी कालेज एवं डालिम्स सनबीम के कर्मचारियों के लिए खाद्यान्न पैकेट का वितरण किया गया।इस पैकेट में आटा.चावल. दाल.नमक.तेल.प्याज.डिटाल साबून इत्यादि सामग्री थी।
इस मौके पर हर्ष राय ने कहा की कोराना वायरस से बचाव के लिए ही लाकडाउन किया गया है।इस समय में सभी को बेवजह घर से बाहर नहीं निकलना है।बहुत जरूरी हो तो मास्क एवं गमछा रूमाल से मुंह को ढक कर ही निकले।समय समय पर अपने हाथ को साबून से धोकर साफ करते रहें।किसी से भी बात करते समय दूरी बना कर बात किजिए।स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी गाईडलाईन का हर हालत में पालन करें।आप सभी के सहयोग में विद्यालय प्रशासन सदैव साथ रहेगा।
इस मौके पर मैनेजर मिंकू राय.कोआर्डिनेटर विनोद शर्मा. कोआर्डिनेटर मुकेश राय.दिवाकर पाण्डेय. ओमप्रकाश. प्रिंस राय.पूजा सिंह.ज्ञान जी.संजीव तिवारी. लाखन.लल्लन.गुलाब. राम विशाल.देवन्ती.मंगला यादव समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।