समाजसेवी यादवेन्द्र यादव ने लाकडाउन में फंसे गैरजनपद के बंजारो का किया सराहनीय सहयोग

बाराचवर (विकास राय): गाजीपुर जनपद के बाराचवर ब्लाक क्षेत्र के कामुपुर प्राथमिक विद्यालयलय के प्रागण मे जालौन जनपद के दर्जनो की सख्या मे जड़ी बुटी बेचकर भरण पोषण करने वाले बंजारा परिवारो के सामने लाकडाऊन हो जाने के चलते उनका धंधा पुरी तरह से ठप हो गया है। जिसकी वजह से खाने के लिये लाले पड़ गये थे।जब ऐसे परिवारो के बारे मे समाजसेवियो को पता चला तो दो कदम आगे बढ़कर इन परिवारो मे खाद्य पदार्थ का वितरण शुरू हो गया।सबसे पहले थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर दिव्यप्रकाश सिंह एवं हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज ने अपना हाथ बढ़ाया।इसके बाद तो इन परिवारो के ऊपर दरियादिली दिखाने वालो का ताता लग गया।इसी क्रम मे शुक्रवार को विशुनपुरा गांव के युवा समाज सेवी यादवेन्द्र यादव ने अपने साथियो के साथ पहुचकर इन परिवारो मे चावल दाल आटा सोयावीन आलू तेल नमक मसाला सर्फ,तथा इन परिवारो के बच्चो मे बिस्कूट का वितरण किया।बंजारा परिवारो ने ऐसे लोगो के प्रति आभार प्रकट किया जा रहा है।इस दौरान श्यामसुंदर राजभर आशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

About Post Author