फादर पी. विक्टर का जनसेवा कार्य जारी

1 min read

जौनपुर (विकास राय): करोना महामारी की इस विभीषिका में सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर का जनसेवा कार्य जारी है।नर की सेवा नारायण की सेवा है इस पुनीत भाव को रखते हुए फादर गरीब एवं जरूरतमन्दों को खाद्यान्न, सब्जी,साबुन,तेल आदि वितरित कर रहे हैं।फादर ने आज शहरी क्षेत्र में सड़कों के किनारे गरीब बस्तियों को चिह्नित किया।इस अवसर पर फादर ने बताया कि वे नियमित रूप से सेवा कार्य के लिए निकलते हैं।जहाँ भी कोई जरूरतमंद दिखाई देता है,उसे तुरंत राहत सामग्री वितरित की जाती है।कोई व्यक्ति भूखा न रहे इसका प्रयास किया जा रहा है।

फादर ने अपील की कि इस विपदा के समय समर्थ लोग आगे आएँ और पुनीत कार्य में सहयोग करें।इस अवसर पर फादर ने सरकारी और गैर सरकारी सभी संगठनों की प्रशंसा की जो गरीबों की सेवा में लगे हुए हैं।इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रेमशंकर यादव, जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह ‘क्षेम’ ,वायस ऑफ लखनऊ के ब्यूरोचीफ रामदयाल द्विवेदी , प्राथमिक पाठशाला बिसुनपुर के प्रधानाध्यापक रामेंद्र प्रसाद यादव एवं सीओ सदर उपस्थित रहे।

About Post Author

Copyright © All rights reserved 2020 बेबाक भारत | Newsphere by AF themes.
error: Content is protected !!