डी एम गाजीपुर ओमप्रकाश आर्य ने बनवासीयों को किया खाद्यान्न का वितरण

गाज़ीपुर (विकास राय): जिलाधिकारी गाजीपुर ने जखनियां के अन्तर्गत ग्राम गोदसईयां
के बनवासी मूसहर बस्ती में पहुचकर वहां मूसहर परिवारो की जानकारी ली।
जिसमें बताया गया कि यहां 50 की संख्या में मूसहर परिवार अपना जीवन यापन करते है। लॉक डाउन में ऐसे परिवार भूखमरी का शिकार न हो इसके लिए जिलाधिकारी ने उन परिवारो को जन सहयोग से प्राप्त राहत सामग्री तथा मास्क का वितरण किया । जिसमें 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, पॉच किलो आलू, एक किलो चीनी, एक किलो नमक, दो किलो दाल, 100 ग्राम मसाला, 100 ग्राम हल्दी का वितरण कर परिवार के लोगो को घरों में ही रहने की अपील की गई।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मूसहर परिवारो में 110 की संख्या में मौजूद बच्चो को विस्किट, टाफी, एवं मास्क का वितरण कर घरो में ही रहने तथा बाहर से आने पर अपने-अपने हाथो को साबुन से धोने तथा आपसी दूरी बनाये रखने को कहा।उन्होने कहा कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर सम्बन्धित के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी।

About Post Author