लाकडाउन में फंसे परिवारों के चेहरों पर प्रताप मिश्रा के सहयोग से छायी प्रशन्नता

 

गाजीपुर जनपद के बाराचंवर ब्लाक के कामुपुर में दो स्थान पर लाकडाउन के कारण गैर जनपद के कुल नौ परिवार फंस गये।इनका मुख्य पेशा मदारी का खेल जडी बूटी बेच कर एवं क्षेत्र में घर घर से अनाज मांग कर अपना एवं अपने परिवार का पेट पालना है।प्रथम चरण के लाकडाउन में थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर दिव्य प्रकाश सिंह.फादर फेलिक्स राज प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के द्वारा इन सभी लोगों का भरपूर सहयोग किया गया।पुनः लाकडाउन 3 मई तक के लिए बढा दिया गया।इन नौ परिवार के सामने लाकडाउन में पुनः इस बात की चिन्ता हो गयी की अब कैसे हम सभी का भोजन होगा।

परिवार में पुरूष महिला और छोटे छोटे बच्चों को लेकर लगभग पचास सदस्य हैं।जिलापंचायत सदस्य बाराचंवर तृतीय सदरे आलम के द्वारा भी इन परिवारों का सराहनीय सहयोग किया गया।यह जानकारी भांवरकोल ब्लाक के मिश्रवलिया निवासी युवा समाजसेवी प्रताप मिश्रा को फेशबुक के माध्यम से हो गयी और उन्होंने इन असहाय गरीब एवं लाचार परिवारों का सहयोग करने का निश्चय किया।गुरूवार को प्रताप नरायण मिश्रा ने कामुपुर में जाकर इन परिवारों को भरपूर मात्रा में चावल. आटा.नमक.तेल.मसाला.चना.साबून.सर्फ.बिस्किट का वितरण किया।प्रताप नरायण मिश्रा के प्रति सभी परिवारों के सदस्यों के द्वारा भीगे नयनों के साथ आभार ब्यक्त किया गया।प्रताप नरायण मिश्रा ने कहा की आज मुझे इन जैसे लोगों को इस समय में मदद करके बहुत खुशी हो रही है।उन्होंने कहा की इस लाकडाउन में आप सभी को भूखा नहीं रहने दिया जायेगा।जरूरत के हिसाब से आगे आने वाले समय में भी आवश्यकता के हिसाब से आप सभी की हर सम्भव मदद की जायेगी।इस मौके पर पत्रकार यशवंत सिंह.सत्यप्रकाश पाण्डेय. पवन तिवारी. सुशील कुमार उपस्थित रहे।@विकास राय

About Post Author