डीएम ने करीमुद्दीनपुर में गो वंश आश्रय स्थल का किया औचक निरिक्षण दिया निर्देश

गाजीपुर जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने लाकडाउन में अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान अचानक दुबिहां मोंड रसडा मार्ग पर लठठूडीह गांव स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा पर गाडी से उतर कर बाहर अपने कार्य के लिए उपस्थित उपभोक्ताओं से उनका हाल जाना उनकी परेशानियों के बारे में उनसे बात की।किसी भी परेशानी में उन्हें कैम्प कार्यालय या खुद के मोबाइल नम्बर पर जानकारी देने की बात कही।बैंक आफ इंडिया शाखा में जिलाधिकारी ने घुसकर शाखा प्रबन्धक जोयेब अली से गरीबों के खाते मे डाले गये रूपये का बितरण ( सामाजिक दूरी) बनाते हुए करने को कहा।उन्होंने बाहर ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षी से भी बात की और उपस्थित सभी से मास्क का प्रयोग करने एवं घर से लाकडाउन में बेवजह न निकलने की सलाह दी।
जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने करीमुद्दीनपुर गांव में मुहम्मदाबाद चितबडागांव मार्ग पर बने गो आश्रय केन्द्र पंहुच पशुओं के रखरखाव चारा साफ सफाई सहित कर्मचारियों की उपस्थिति के बाबत केन्द्र प्रभारी डाक्टर से पूछताछ किया।गो वंश की संख्या. हरे चारा के बारे में जानकारी ली। उन्होने सडक से गो आश्रय केन्द्र तक के कच्चे मार्ग को बरसात से पूर्व खडण्जा कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी के साथ सी डी ओ गाजीपुर श्री प्रकाश गुप्त.उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद राजेश गुप्ता. सी ओ मुहम्मदाबाद विनय कुमार गौतम.तहसीलदार शिवधर चौरसिया. तहसीलदार अजीत सिंह.एडीयो पंचायत नवीन कुमार सिंह.थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश सिंह मय स्टाफ उपस्थित रहे।
विकास राय

About Post Author