जिलाधिकारी पहुंचे बनवासियों के बीच

1 min read

गाज़ीपुर (विकास राय): जिलाधिकारी गाजीपुर ओमप्रकाश आर्य गुरुवार को लाकडाउन में अधिकारीयों के साथ करीमुद्दीनपुर थानाक्षेत्र के करकटपुर ग्राम सभा के बनवासीयों के मध्य पहुंचे।उन्होने मुख्य बिकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता एवं उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद राजेश गुप्ता के साथ बनवासीयों के बीच जाकर उनका हाल जाना।उन्होने उनके घरों में जाकर चावल आटा का स्टाक उनके घडे एवं डब्बे में खुद हाथ डाल कर चेक किया।


बनवासी बस्ती में जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने गुरुवार की दोपहर 101 गरीबों मे खाने का पैकेट एवं छोटे छोटे बच्चों को चिलचिलाती धूप एवं उमस में बिस्कुट का वितरण खुद किया। मुसहर बस्ती में गरीबों उपस्थित वनवासियों द्वारा कम खाद्यान्न बताने पर लेखपाल व उप जिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता को खाद्यान्न बांटने का आदेश दिया।उन्होंने वनवासियों का राशन कार्ड मांग सस्ते गल्ले की दुकान से मिले राशन के बारे मे जानकारी ली।जिलाधिकारी ने सभी से लाकडाउन में किसी भी समस्या के लिए अपने नम्बर पर सूचना देने के लिए कहा। मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान हिमांशु राय को खाद्यान्न की उपलब्धता हर हाल में बहाल रखने का निर्देश दिया।


इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर श्री प्रकाश गुप्ता. मुहम्मदाबाद उपजिलाधिकारी राजेश गुप्ता. पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद विनय गौतम.तहसीलदार मुहम्मदाबाद. खंड विकास अधिकारी बाराचंवर. सुशील सिंह. एडीयो पंचायत नवीन सिंह.ग्राम प्रधान हिमांशु राय.विपिन विहारी सिंह टुनटुन.थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश सिंह अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।

About Post Author

Copyright © All rights reserved 2020 बेबाक भारत | Newsphere by AF themes.
error: Content is protected !!