युवा नेता मानवेन्द्र सिंह मानव ने दिखाई अपनी मानवता. लाकडाउन के दौरान दिब्यांग को भेंट की बैशाखी

गाजीपुर जनपद के युवा भाजपा नेता मानवेन्द्र सिंह ‘मानव’ अपनी टीम के साथ राशन वितरण के दौरान पिछले दिनों बिहार के समस्तीपुर जनपद के रहने वाले बंजारा समुदाय के लोग जो लॉक डाउन के कारण दिलदारनगर पशु मेला के पास फंसे हुए हैं, उन लोगों की बस्तियों में गए थे।
वहां उन्होंने देखा कि एक बुजुर्ग जो दिव्यांग हैं और उनके पास ढंग की बैसाखी भी नहीं है।
वो बांस की लकड़ी से बनी बैसाखी का सहारा लेकर चल रहे थे, उन्होंने उस बुजुर्ग से इस बाबत पूछा तो वो बताए कि इस बैसाखी से बहुत कष्ट होता है और अच्छी बैसाखी खरीदने की क्षमता नहीं है।
आज मानवेन्द्र सिंह ने किसी तरह एक बैसाखी की व्यवस्था कर उस बुजुर्ग के पास पहुंचे और उन्हें बैसाखी दिया।
बातचीत के दौरान श्री सिंह ने बताया कि उस बुजुर्ग का नाम कुन्दन है और उनका कष्ट देखकर मन द्रवित हो गया और बड़ी मशक्कत के बाद इस लाकडाउन में बैसाखी उपलब्ध हो पाई।
इसके बाद उनके चेहरे पर जो मुस्कान दिखी वह अनमोल है।
उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा ही मेरे जीवन का परम लक्ष्य है।
उनके साथ दीपक गुप्ता, अमोघ प्रताप सिंह, मनीष जायसवाल, शुभम कुमार भी मौजूद रहे।@विकास राय