हिमांशु राय को जन्मदिवस की लोगों ने ऑनलाइन दी बधाई

गाजीपुर जनपद के बाराचंवर ब्लाक के करकटपुर के युवा ग्राम प्रधान. जय बजरंग आई टी आइ लट्ठूडीह के प्रबन्धक.युवा समाजसेवी हिमांशु राय के जनमदिन पर उनके सभी शुभचिंतकों ने उन्हें जनमदिन की बधाइयां दी और उनके मंगलमय जीवन की कामना की।हिमांशु राय जय बजरंग आई टी आई लट्ठूडीह के संस्थापक हरेराम राय के सुपुत्र एवम जय बजरंग ग्रूप्स के निदेशक एच के राय के अनुज है।स्वभाव से अत्यन्त सरल एवम मृदुभाषी हिमांशु राय एक अच्छे समाजसेवी है।

आपके भ्राता एच के राय के द्वारा जय बजरंग जन सेवा ट्रस्ट की स्थापना की गयी है।यह ट्रस्ट .जाडे में कम्बल वितरण. वस्त्र वितरण.सार्वजनिक कार्य. एवम विशाल भण्डारे के आयोजन में एक पहचान कायम किया है।जे बी बी ईंट उद्योग. जे बी आई टी आई.जे बी बी धर्म कांटा.बीना कंस्ट्रक्शन समेत अनेक कार्य इस ग्रूप्स के द्वारा संचालित होते है।
हिमांशु राय के द्वारा अपनी ग्राम सभा करकट पुर में अनेक महत्वपूर्ण विकास कार्य कराये गये है।बनवासी समाज के लिए निर्माण कराये गये आधुनिक आवास आपकी महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से प्रमुख है।
जनमदिन पर
सुबह से ही हिमांशु राय को शुभकामना देनें वालों का तांता लग गया।शुभकामना देनें वालों में एच के राय निदेशक जेबी बी ग्रूप्स एवम बीना कंस्ट्रक्शन.पूर्व सांसद भरत सिंह.नथुनी सिंह.भाजपा नेता विरेंद्र राय.पं श्याम राज तिवारी. सम्पूर्णानन्द उपाध्याय.भाजपा नेत्री केतकी सिंह. पप्पू महंत.देवेन्द्र सिंह देवा.विपिन विहारी सिंह टुनटुन. ओम प्रकाश कुशवाहा. सांसद बलियां विरेन्द्र सिंह मस्त . उपेन्द्र तिवारी मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार. जितेन्द्र नाथ पाण्डेय. कृष्णा नन्द राय.राजेश राय प्रधान प्रतिनिधि करीमुद्दीनपुर एवम निदेशक के आर ग्रूप्स आफ होटल्स.श्री भगवान् सिंह यादव सिरी.हिमांशु राय निदेशक डालिम्स सनबिम स्कूल गांधी नगर.मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय.मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार आनन्द स्वरूप शुक्ल.फादर फेलिक्स राज प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर.डा शिव चरण गौतम प्रधानाचार्य जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर. नर्वदेश्वर राय पूर्व प्रधानाचार्य गांधीनगर. डा मसूद अहमद निदेशक ताज पब्लिक स्कूल ताजपुर. अब्दुल कादिर खान प्रबन्धक एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल महेन्द. कौशल सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बाराचंवर. डा सानन्द सिंह निदेशक सत्यदेव ग्रूप्स आफ कालेजेज.सन्तोष राय प्रबन्धक पी आर इंटरनेशनल स्कूल करीमुद्दीनपुर पुर.विनोद राय गुड्डू. राजेश राय पप्पू प्रबन्धक जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर.समेत ढेर सारे लोगों ने जनमदिन की शुभकामनाएं दी है।@विकास राय

About Post Author