लाकडाउन में फादर गुरू संतराज ने सेण्ट जान्स के छात्र छात्राओं से की अपी

गाज़ीपुर: गाजीपुर जनपद के चर्चित विद्यालय सेण्ट जान्स स्कूल के प्रधानाचार्य फादर गुरू संतराज ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए लाकडाउन में सभी छात्र छात्राओं शिक्षक शिक्षिका स्टाफ एवं अभिभावकों से निवेदन किया है की जिस तरह से आज तक आप ल़ोगों ने लाकडाउन का पालन किया है उसी तरह से आगे के दिनों में भी करना है।जब तक बहुत आवश्यक न हो तब तक आप अपने घर में रहें और सुरक्षित रहें।कोरोना से बचाव एवं उसके फैलाव को रोकने के लिए ही यह लाक डाउन किया गया है।फादर ने कहा की अगर आप बाहर निकलते है तो सेनेटाईजर. मास्क एवं सोशल डिस्टेंन्सिंग का पालन करें।समय समय पर अपने हाथों को साबून एवं हैण्डवाश से अच्छे तरीके से साफ करते रहें।फादर गुरू ने छात्र छात्राओं से कहा की इस समय आप अपने अध्ययन में लगे रहें।शिक्षक शिक्षिका स्टाफ एवं अभिभावक भी इस समय घर में रहकर निश्चित रूप से धार्मिक पुस्तक एवं ग्रन्थ का अध्ययन करें।आप अपने गमले के पौधों.बाग.लान के पौधों की भी देख भाल करें।गर्मी बढ रही है इस लिए इस समय पौधों को ज्यादा देख भाल की आवश्यकता होती है।लाक डाउन में आप सभी अपने आस पास के लोगों का विशेष ध्यान रक्खे।शासन प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा लाकडाउन में भूखे.गरीब.असहाय. लाचार एवं जरूरतमंद का सहयोग किया जा रहा है जो इस लाकडाउन में अत्यंत सराहनीय कार्य है।आप सभी से भी मेरा अनुरोध है की आप सभी भी इस लाकडाउन में आगे बढ कर लोगों की सेवा करें।नर सेवा ही नारायण सेवा है।इस समय की सबसे बडी ईबादत और पूजा यही है की हम सब एक दूसरे का ध्यान रक्खे और जरूरतमंद का सहयोग करें।@विकास राय