मै तो बस एक माध्यम हूं -सिस्टर अल्फोंसा

गाज़ीपुर: गाजीपुर जनपद के लूर्दस कान्वेंट बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य सिस्टर अल्फोंसा एवं सभी सहयोगी सिस्टर ने लाकडाउन में बेबस.कमजोर.गरीब.बेसहारा एवं जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री एवम भोजन का पैकेट उपलब्ध कराने का निश्चय कर लगातार उनके बीच जाकर वितरण शुरू कर दिया है।नि:संदेह आप सभी का यह कार्य प्रशंसनीय के साथ साथ अनुकरणीय भी है।

लूर्दस कान्वेंट बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य सिस्टर अल्फोंसा के निर्देशन में लूर्दस की सभी सिस्टर ने खुद सौ लोगों के लिए पूडी सब्जी का पैकैट तैयार किया।सभी पैकेट को तहसीलदार गाजीपुर को सौप दिया गया।

पूर्व में भी लूर्दस बालिका इण्टर कालेज गाजीपुर के द्वारा लाकडाउन में सभी अभावग्रस्त भूखे गरीब बेसहारा लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।प्रत्येक पैकेट में पर्याप्त खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी गयी थी।लूर्दस कालेज के किचेन में तैयार लंच पैकैट को आदर्श गांव स्थित काशी राम आवास के लोगों को वितरण किया गया।

इस वितरण कार्यक्रम में सिस्टर साधना. सिस्टर उषा.सिस्टर प्रिती.सिस्टर सुषाना.पूनम.रोशीना.संहिता. पेट्रोलिना.ललिता.सेरेना. अंजना. मेरी.एलेन.सलोमी.सहित अन्य का सराहनीय सहयोग रहा।@विकास राय

About Post Author