फादर पी.विक्टर सेवा कार्य में लीन

जौनपुर (विकास राय): सेन्ट जॉन्स स्कूल के प्रधानाचार्य फादर पी.विक्टर निरन्तर सेवा कार्य में संलग्न हैं।करोना महामारी की विभीषिका में कोई भूखा न रहे इसलिए फादर विक्टर ने सरायख़्वाजा थानांतर्गत पोटरिया गाँव में जरूरतमन्दों को अन्न एवं आवश्यक सामग्री वितरित किया।इस अवसर पर आज करीब 25 से 30 परिवारों में आटा, चावल,चना,रिफाइंड तेल,नमक ,साबुन एवं सब्जी वितरित किया गया।

फादर का कहना है कि गरीबों एवं जरूरतमन्दों की सेवा ही ईश सेवा है।इस समय जब यह महामारी पूरी दुनिया को आक्रांत कर रही है हमें अपनी शक्ति के अनुसार मानवता की सेवा करनी चाहिए।हमें यह ध्यान रखना होगा कि हमारे पड़ोस में कोई भूखा न सोए।सामाजिक कार्य के लिए निकलते समय हमें अपनी सुरक्षा का ख्याल रखना जरूरी है।

हम सुरक्षित होंगे तभी जरूरतमन्दों की सेवा कर सकते हैं।इस अवसर पर फादर ने यह भी कहा कि मानव सेवा का यह कार्य नियमित चलता रहेगा।किसी न किसी गाँव को चिह्नित कर रोज अन्नदान का कार्यक्रम चलता रहेगा।इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता पीएस यादव,दैनिक जागरण के पत्रकार मोहम्मद ख़ालिद एवं चौकी इंचार्ज पूर्वांचल विश्वविद्यालय अवधनाथ यादव उपस्थित रहे।

About Post Author