प्रमुख समाजसेवी रजनीकांत राय का गुरूवार को बंगलूरू मे ईलाज के दौरान निधन*

- अंतिम संस्कार शनिवार को काशी के मणिकर्णिका घाट पर सम्पन्न होगा
- रजनीकांत राय के पार्थिव शरीर के साथ अनुज राकेश राय बंगलूरू से वाराणसी के लिए रवाना
नवजीवन ज्योति ट्रस्ट के संस्थापक एवं प्रमुख समाजसेवी गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के ग्राम फिरोजपुर कला निवासी रजनीकांत राय ( प्रबंधक -हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड, बंगलौर में कार्यरत) का गुरूवार को ईलाज के दौरान स्वर्गवास हो गया।यह जानकारी रजनीकांत राय के अनुज राकेश कान्त राय के द्वारा दी गयी है।रजनीकांत राय के निधन का समाचार मिलते ही बंगलूरू.बाराणसी. चन्दौली. गाजीपुर. बलियां समेत उनके पैतृक गांव फिरोजपुर समेत चारो तरफ शोक की लहर दौड गयी।उनके सभी रिश्तेदार एवं शुभचिंतकों के चेहरे पर उदासी छा गयी।उनका पार्थिव शरीर बंगलूरू से एम्बुलेंस से लेकर उनके अनुज राकेश राय वाराणसी के लिए निकल गये हैं.शनिवार 4 अप्रैल को वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।अत्यंत ब्यवहार कुशल सभी के सुख दु:ख में वह बराबर शरीक रहते थे।अभी उन्होने अपनी पुत्री प्रियंका की शादी का आयोजन वाराणसी में 3 मार्च को संपन्न किया था।शादी के बाद वह बंगलूरू गये जहां उनकी तबीयत बिगड गयी।परिजन उनको हास्पिटल में लेकर गये जहां पर उनका आपरेशन एवं ईलाज लगातार चलता रहा।देश भर में आपके लिए आपके लोग दुवा प्रार्थना करते रहे लेकिन गुरूवार को आप का दोपहर में देहान्त हो गया।सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता राजीव राय इस दुख की घडी में बंगलूरू में हर समय उपस्थित रहे।उन्होंने रजनीकांत राय के असामयिक निधन पर दुख ब्यक्त करते हुवे कहा की ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। उनके निधन से गहरा दुःख हुआ है यह हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति दे और परिजनों को दुख सहने के लिए बल प्रदान करें।मै सदैव उनके परिजनों के साथ खडा रहूंगा।रजनीकांत राय के निधन पर पूर्व सांसद रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा. लाल जी राय अवकाश प्राप्त आई ए एस.सच्चितानन्द राय चाचा.राजेश राय पप्पू प्रबन्धक जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर. फादर पी विक्टर प्रधानाचार्य सेण्ट जान्स स्कूल सिद्दिकपुर जौनपुर. फादर फेलिक्स राज प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर.फादर पी गुरू प्रधानाचार्य सेण्ट जान्स स्कूल गाजीपुर. सिस्टर अल्फोंसा प्रधानाचार्य लूर्दस कान्वेंट बालिका इण्टर कालेज गाजीपुर. सिद्धार्थ राय अध्यक्ष उम्मीद फाउंडेशन. डाक्टर सानन्द सिंह प्रबन्ध निदेशक सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाजीपुर. बिर भद्र राय.बिकास सिंह राजन.दिनेश राय गुड्डू. श्याम बहादुर राय.टुनटुन राय.हिमांशु राय डायरेक्टर डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर. अब्दुल कादिर खान प्रबन्धक एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल महेन्द.राजेश कुशवाहा. राजा राम प्रसाद निदेशक मां निस्तारनी कोल्ड स्टोर उतरांव.डाक्टर मसूद अहमद निदेशक ताज पब्लिक स्कूल ताजपुर. शिक्षक सी डी जान.राजेश राय प्रधानप्रतिनिधि करीमुद्दीनपुर. ममता राय प्रधान करीमुद्दीनपुर. हिमांशु राय प्रधान करकट पुर.हैदर अली खान टाईगर सपा नेता.पं श्याम राज तिवारी. कृष्णा नन्द राय.देवेन्द्र सिंह देवा.विपिन विहारी सिंह टुनटुन.कृपाशंकर सिंह जिलाध्यक्ष स्वदेशी जागरण मंच.शिक्षक प्रभाकरमणि त्रिपाठी. पूर्व प्रधानाचार्य नर्वदेश्वर राय.पूर्व प्रधानाचार्य डाक्टर दिनेश सिंह.भाजपा नेता मनोज राय.सुधीर प्रधान.सुरेश राय चुन्नी.कृष्णकांत राय.ध्रुव राय.विपिन राय.गोपाल कृष्ण राय.अजीत सिंह संपादक भोजपुरी संगम.डाक्टर रजनीश राय.अरबिन्द राय.मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय.सांसद बलियां विरेन्द्र सिंह मस्त.पूर्व सांसद भरत सिंह.सम्पूर्णानन्द पाण्डेय. भाजपा नेता जितेन्द्र पाण्डेय. पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय.पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह.गोपाल जी राय.यशवन्त सिंह आशुतोष राय.अवनीश राय.ओम प्रकाश पाण्डेय. राम चन्द्र सिंह.गोपाल सिंह यादव. आनन्दी त्रिपाठी. रविन्द्र यादव. अजय कुमार यादव.अक्षन मियां.बृजानन्द तिवारी. शिव प्रकाश राय व्यूरो वाराणसी. सूर्य कुमार सिंह वरिष्ठ पत्रकार एवं जिलाध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन. रजनीश राय भाजपा किसान मोर्चा.विरेन्द्र राय भाजपा नेता.नेहाल अहमद प्रबन्धक एके इण्टरनेशनल स्कूल मुहम्मदाबाद.श्री नरायण राय बशिष्ठ गोत्री.अखिलेश उपाध्याय.अमित राय तमलपुरा.आचार्य पंडित अभिषेक उपाध्याय. अंकित राय.आनन्द राय व्यूटी.आशिष राय.अनूप राय.रंजना राय.चन्द्र मोहन राय.शिक्षक राजेश राय पिंटू.भाजपा नेता बिनोद राय गुड्डू. मिथिलेश राय.मृत्युंजय राय.रजनीकांत राय हाटा.गोपाल राय.पवन राय.नवीन राय.सतीश राय.विरेन्द्र प्रधान.डाक्टर मनीष राय. अविनाश प्रधान. शशीकांत शर्मा भूवर समेत ढेर सारे लोगों ने गहरा दुख ब्यक्त किया है।@विकास राय