गाजीपुर जनपद के ग्राम सभा करीमुद्दीनपुर में लाक डाउन की अवधि कोई भी भूखा नहीं रहेगा-राजेश राय

करीमुद्दीनपुर (विकास राय): गाजीपुर जनपद के बाराचंवर ब्लाक की सबसे बडी ग्राम सभा करीमुद्दीनपुर ग्राम सभा में नायब तहसीलदार दीपक सिंह.प्रधान प्रतिनिधि राजेश राय.थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह.एडीयो पंचायत नवीन कुमार सिंह के द्वारा ग्रामीणों में मास्क.सेनेटाईजर एवं राशन में चावल गेहूं.दाल.आलू के साथ साथ तेल मसाला के लिए सौ सौ रूपया भी वितरण किया गया।
ग्राम प्रधानप्रतिनिधि राजेश राय के द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से यह घोषणा की गयी है की प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगाये गये लाकडाउन में किसी को भी भोजन की परेशानी नहीं होगी।शासन के द्वारा लागू हर योजना हर पात्र ब्यक्ति के पास प्राथमिकता के आधार पर पहुंचाई जायेगी।प्रधानप्रतिनिधि राजेश राय ने कहा है की लाक डाउन की अवधि में मेरी ग्राम सभा में कोइ भी भूखा नहीं रहेगा।ग्राम सभा में लाउडस्पीकर से कोरोना से बचाव एवं जागरूकता के बारे में भी संदेश को प्रसारित किया जा रहा है।