थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर दिव्य प्रकाश सिंह ने जीता लोगों का दिल, लॉकडाउन में जोगा मुसाहिब की डोम बस्ती के घर-घर जाकर बांटा राशन

करीमुद्दीनपुर (विकास राय): करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने लॉक डाउन में मानवता की मिसाल पेश की है। मैं भी भूखा ना रहूं कोई ना भूखा सोय का सही अर्थ लोगों को बताया है।करीमुद्दीनपुर पुलिस द्वारा डोम बस्ती में जाकर गरीब एवं निर्धन परिवारों को राशन सामग्री वितरण किया गया।

शनिवार को थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह एस आई रविन्द्र नाथ राय के द्वारा लॉकडाउन के दौरान अपनी दैनिक ड्यूटी के साथ-साथ क्षेत्र के जोगा मुसाहिब गांव में जाकर डोम बस्ती में राशन सामग्री चावल ,आटा, सरसो तेल एवं आलू आदि उपलब्ध कराया गया।

जिससे आपात स्थिति के दौरान वह लोग अपने परिवारों का भरण पोषण कर सकें। उन्होंने कहा कि वह लॉकडाउन के दौरान गरीबों की हर सम्भव मदद करेंगे। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस के लिए लगाये गये इस लाक डाउन में कोई भी बेवजह घरों से बाहर न निकलें।उन्होंने क्षेत्र की जनता से लाक डाउन में अपना सहयोग देकर देश को कोरोना महामारी से बचाने की अपील भी की।

About Post Author