करीमुद्दीनपुर: मास्क व सेनेटाइजर का हुआ वितरण

करीमुद्दीनपुर (विकास राय): गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के बाराचंवर ब्लाक अंतर्गत करीमुद्दीनपुर ग्राम सभा में लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क एवं सेनेटाईजर का वितरण किया गया।इस मौके पर ग्रामीणों में सेनेटाईजर एवं मास्क का वितरण करते समय सभी को लाक डाउन की अवधि में अपने घर से नहीं निकलने की सलाह दी गयी।
सफाई कर्मियों के द्वारा गांव की गलियों एवं नालियों की सफाई करने के बाद फिनायल एवं ब्लिचिंग पाउडर का छिडकाव किया गया।मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने सफाई कर्मियों से कहा की गांव के रास्ते एवं नालियों की नियमित सफाई होनी चाहिए।
करीमुद्दीनपुर गो आश्रय स्थल में लगे सफाई कर्मियों को भी कर्मी पास. मॉस्क. सैनिटाइजर दिया गया।नवीन सिंह ने कहा की सफाई कार्य में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी।प्रधान प्रतिनिधि राजेश राय एवं ग्राम पंचायत अधिकारी नवीन सिंह के द्वारा गांव की बस्तियों में लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने के साथ साथ मास्क पहनाया गया और सेनेटाईज दिया गया।