https://uaeembassy-newdelhi.com/ https://lafrance-equipment.com https://brotherstruckingcompany.com/ OLE777 https://usbk.smpmuh36.sch.id/ slot gacor maxwin https://clasesmagistralesonline.com/ https://aandrewharrisoncpa.com/ https://local-artists.org/ https://gaellelecourt.com/
डाक्टर सानन्द सिंह ने कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन गाजीपुर एवं बलिया को दिया एक-एक लाख रुपया - बेबाक भारत II बेबाक भारत की बेबाक खबरें

डाक्टर सानन्द सिंह ने कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन गाजीपुर एवं बलिया को दिया एक-एक लाख रुपया

1 min read

गाज़ीपुर (विकास राय): सत्‍यदेव ग्रुप आफ कालेजेज गाधीपुरम् बोरसिया गाजीपुर के चेयरमैन व सतीश चंद्र डिग्री कालेज बलिया के एसोसिएट प्रोफेसर डा. सानन्द सिंह ने कोरोना वायरस के रोकथाम में संसाधन के लिए जिलाधिकारी गाजीपुर और जिलाधिकारी बलिया को अपने वेतन से एक-एक लाख रुपया दिया है। उन्‍होने समाजसेवियों का आह्वान किया है कि इस महामारी के संक्रमण काल में गरीबों, दिन-दुखियों का आप सभी स्वयं आगे बढ कर मदद करें।

अपने आसपास जो लोग भूखे हैं उन्‍हे भोजन व पानी दें। उन्‍होने कहा कि यह मानवता को बचाने के लिए सबसे बड़ी लडा़ई है इसमे सभी को एक साथ में मिल कर लड़ना होगा। श्री सिंह ने कहा कि विश्व के लिए आई इस विपदा इस संकट की घड़ी से अत्यंत मन व्यथित है। मैं व्यक्तिगत रूप से इस संकट की घड़ी में अपने प्यारे देशवासियों के साथ खड़ा हूं।

अपने जीवन में मैंने यह निश्चित किया है कि जो कुछ भी अपनी मेहनत ,अपनी तपस्या ,अपने ज्ञान विवेक और स्वास्थ्य के, समर्पण से ईश्वर की असीम कृपा से ,प्राप्त किया हूं ,वह सब कुछ परमात्मा के चरणों में है। जीवन के अपने संकल्पों के अनुसार मै उपस्थित हू l अपने सभी उन भाइयों को चाहने वाले, जानने वाले, सुख-दुख के साथियों या नहीं जानने वाले भाइयों से भी मैं यह विश्वास दिलाना चाहता हूं, की इस दुख की घड़ी में इस विपत्ति की घड़ी में जो कुछ भी मुझसे या मेरे संसाधनों से बन पाएगा मै आपके समक्ष खड़ा रहूंगा।

मुझे आज के इस अवसर पर निश्चित रूप से ,जहां तक मेरे परिचय का संसार होगा वहां तक जहां तक मेरी दृष्टि मेरी जा रही होगी l लेकिन यह परिचय और यह परिचय नहीं इनकी सारी सीमाओं को हटा करके करोना जैसी वैश्विक महामारी में आप अपने जीवन की महत्वपूर्ण रक्षा के लिए पूरे परिजनों के साथ, मित्र दोस्तों के साथ जहां जो भी हो मैं चाहता हूं कि आप सब भी प्रार्थना करें। उन लोगों का हाथ जोड़ें l सभी को घरों में रहने के लिए कहें l कभी ऐसा नहीं हुआ पूरी दुनिया में ,और भारत में कम से कम तो आप जानते हैं कि कभी ऐसा नहीं हुआ की ट्रेनों के पहिए थम गए विकास के लिए दौड़ रही भाग रही गाड़ियां रुक गई l लोग घरों में चुप से बैठ गए l मैं आपसे भी हाथ जोड़कर के अपील करता हूं कि आप सभी इस समय अपने घरों में रहे l

कारोना जैसी बीमारी महामारी के वैश्विक चक्र को तोड़ने के लिए हम सभी को अपने घरों में रहकर के इस रोग से लड़ना है। आप जानते हैं दुनिया में जितने भी संघर्ष और युद्ध हुए हैं ,वह बाहर निकल कर हुए हैं और उनके लिए आमने सामने से लड़ाई हुई है हथियारों के बल पर हुई हैं। अपने विकास के बल पर हुई हैं l लेकिन ,मानवता की रक्षा के लिए ईश्वर यही चाहता है ,कि आपने जो भी समय साधना में अपनी पूजा पद्धतियों में गुरु के सिमरन में ,नमाज में आप नहीं लगा पाए हैं ,आप चर्च नहीं जा पाए हैं ,वह सारा समय अपने जीवन का जो आपके लिए है ,वह चाहता है कि ,वह परमात्मा के निकट अपनी प्रार्थनाओं के माध्यम से हो जाएं वह चाहता है l उसकी बोली को समझें उसकी भाषा को समझें lउसके विकास को समझें l

आप फूलों से, पशुओं से ,पक्षियों से ,पेड़ों से ,नदियों से ,समुद्र से ,पहाड़ों से ,प्रकृति संसाधनों से आंतरिक रूप से जुड़े। भीतर की शक्ति को जगाने की कोशिश करें l यही वह वक्त है जब आप पूजा करते हैं, यही वह वक्त है जब आप प्रार्थना करते हैं ,,यही वक्त है जब आप नमाज करते हैं ,यही वक्त है जिसमें आप गुरु का सिमरन करते हैं ,यही वह वक्त है ,जब आप गॉड से मिलते हैं। संयोग ही है इस समय नवरात्र चल रहा है।हमें खुशी है इस बात की की ईश्वर से उस परम सत्ता से उस परम शक्ति से ,जो कुछ भी छोटी या बड़ी उम्मीदों को उसके चरणों में मैंने रखा है और मेरे लिए यदि वह उपयुक्त रहा है तो उन संकल्पों को ईश्वर ने पूरा किया है। मां दुर्गा का नवरात्र का पावन एवं पवित्र समय चल रहा है।

नवरात्रि के इस पवित्र समय में मां जगतजननी जगदम्बा शक्ति स्वरूपा हम सभी में शक्ति का संचार करें l हम सभी को सही सोचने और स्वस्थ रहने के लिए मां की दया बनी रहे यही हम प्रार्थना करते हैं।
मेरे मन में गरीबों के मजदूरों के परिवार के प्रति भी प्रेम हैं ईश्वरऔर मां से यही प्रार्थना है कि उनके लिए भी कुछ करूं।आज के इस कठिन परिस्थितियों में मैं आभार व्यक्त करता हूं समस्त महान चिकित्सा सेवा से जुड़े हुए अपने भाइयों और बहनों का ,जिन्होंने अपना जीवन जोखिम में डालकर के इस महामारी से ग्रसित रोगियों की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया है l

मैं आभार व्यक्त करता हूं उन सभी पुलिसकर्मियों और सेवा सुरक्षा में लगे हुए अपने उन साथियों का जो चिंता किए बगैर कि उनका जीवन और उनका परिवार किस स्थिति में हैं, वह दिन रात एक करके अपने इस महान देश की सेवा में हैं l
मैं आभार व्यक्त करना चाहता हूं उन सभी प्रेस के साथियों का मीडिया कर्मियों का जो लगातार एक-एक सूचनाओं को महत्वपूर्ण मानकर करके प्रशासन को और हम सभी को बता रहे हैं l जिसके कारण हम सभी लोग सजग हैं जगे हुए हैं l

अंत में अपने प्यारे देशवासियों का जो इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए एक हैं एक रहेंगे l इस संकल्प के साथ ,भारत सरकार ,प्रदेश सरकार के आदेशों का पालन कर रहे हैं l इस वैश्विक महामारी करोना को समाप्त करने के लिए पूरा देश एक साथ खड़ा है।

About Post Author

Copyright © All rights reserved 2020 बेबाक भारत | Newsphere by AF themes.
error: Content is protected !!